व्हाट्सएप पर गलत मैसेज प्रसारित करने के आरोप में युवक को जेल ..

सभी ग्रुप अब जानकारियों के आदान-प्रदान के लिए कम और मनोरंजन के लिए ज्यादा प्रयोग में लिए जा रहे हैं. ऐसा ग्रुप में जुड़े कुछ सदस्यों के कारण हो रहा है. हालांकि, एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने यह स्पष्ट कर दिया है कि सोशल मीडिया पर उटपटांग पोस्ट करने वाले लोगों को नहीं बख्शा जाएगा और उनके विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जाती रहेगी.

- धनसोई थाना के साइबर सेनानी ग्रुप में किया गया था पोस्ट
- त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार, दर्ज हुई प्राथमिकी


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: क्राइम कंट्रोल के लिए पुलिस के द्वारा बनाए गए साइबर सेनानी ग्रुप में साम्प्रदायिक/धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. इस बाबत जानकारी देते अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि धनसोई थाना द्वारा बनाए गए साइबर सेनानी ग्रुप में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने संबंधित एक पोस्ट भेजा गया. ज्ञात हुआ कि पोस्ट डालने वाले व्यक्ति का नाम धर्मेंद्र मांझी है जो कि धनसोई थाना क्षेत्र के छतरपुर गांव के रहने वाले हैं पुलिस ने इनके नंबर के आधार पर इन्हें इनके घर से गिरफ्तार कर लिया तथा फिर सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज करते हुए इन्हें जेल भेज दिया.

बता दें कि, सोशल पुलिसिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सभी थानों एवं अनुमंडल स्तर पर पुलिस द्वारा साइबर सेनानी ग्रुप बनाया गया है. जिसमें संबंधित थाना क्षेत्र के बुद्धिजीवी, सामाजिक कार्यकर्ता तथा जनप्रतिनिधियों को शामिल किया गया है जिससे कि, संबंधित थाना क्षेत्र में किसी भी तरह के आपराधिक घटना की जानकारी पुलिस तक पहुंच सके और उस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए स्थिति को नियंत्रण में लिया जा सके. हालांकि, यह सभी ग्रुप अब जानकारियों के आदान-प्रदान के लिए कम और मनोरंजन के लिए ज्यादा प्रयोग में लिए जा रहे हैं. ऐसा ग्रुप में जुड़े कुछ सदस्यों के कारण हो रहा है. हालांकि, एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने यह स्पष्ट कर दिया है कि सोशल मीडिया पर उटपटांग पोस्ट करने वाले लोगों को नहीं बख्शा जाएगा और उनके विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जाती रहेगी.













Post a Comment

0 Comments