कई तरह के सवालों के बीच जब सिविल सर्जन डॉ.उषा किरण वर्मा से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि, डुमरांव अनुमंडल अस्पताल सैनिटाइजेशन के बाद बुधवार से अस्पताल खोला गया लेकिन, चिकित्सकों के द्वारा शिविर में कोरोना संदिग्धों की जांच करने के लिए जाने के कारण विशेष कामकाज नहीं हो पाया.
- डुमराव से बक्सर आने के दौरान गर्भवती महिला की हो गई मौत
- सिविल सर्जन ने बताया, सैनिटाइजेशन के बाद खोल दिया गया है अस्पताल
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: डुमरांव अनुमंडल अस्पताल में इलाज नहीं मिलने से एक महिला की मौत हो गई. मृतक महिला डुमरांव के ही मनु खरवार की पत्नी हैं. बताया जा रहा है कि, वह गर्भवती थीं. मंगलवार रात तकरीबन 1:00 बजे उन्हें प्रसव पीड़ा हुई. बड़ी मशक्कत से घर पर ही प्रसव हो गया लेकिन, महिला की हालत बिगड़ने लगी. रात्रि 3:00 बजे परिजन उन्हें लेकर अनुमंडल अस्पताल पहुंचे, जहां सब कुछ बंद था.
परिजनों की गोद में नवजात |
मामले की जानकारी तत्काल डुमरांव अनुमंडल पदाधिकारी हरेंद्र राम को दी गई. अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर परिजन महिला को ऑटो से लेकर बक्सर के लिए निकले लेकिन, सदर अस्पताल पहुंचते ही महिला की मौत हो गई. इस घटना के बाद उठ रहे कई तरह के सवालों के बीच जब सिविल सर्जन डॉ.उषा किरण वर्मा से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि, डुमरांव अनुमंडल अस्पताल सैनिटाइजेशन के बाद बुधवार से अस्पताल खोला गया लेकिन, चिकित्सकों के द्वारा शिविर में कोरोना संदिग्धों की जांच करने के लिए जाने के कारण विशेष कामकाज नहीं हो पाया. उन्होंने कहा कि, गुरुवार से अब नियमित रूप से अस्पताल का संचालन शुरू हो जाएगा. उधर, प्रसूता की मृत्यु के संदर्भ में पूछे जाने पर उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया.
0 Comments