रक्तदान कर चंद्रगुप्त मौर्य को किया नमन ..

बताया कि, नियमित ब्लड डोनेट करने से कैंसर व दूसरी अन्य बीमारियों के होने का खतरा कम हो जाता है. यह शरीर में मौजूद विषैले पदार्थ को बाहर निकालता है. रक्तदान करने के बाद बोन मैरो नए रेड सेल्स बनाती है. इससे शरीर को नए ब्लड सेल्स मिलने के अलावा तंदुरुस्ती भी मिलती है. 

- अखण्ड भारत नव निर्माण संघ के सदस्यों ने किया रक्तदान.
- जरूरतमंद को भी उपलब्ध कराया गया रक्त


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अखण्ड भारत नव निर्माण संघ द्वारा प्राचीन भारत के महानायक तथा मौर्य वंश के संस्थापक सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य के 2365 वें जन्म दिन पर रक्तदान कर उन्हें याद किया गया. अखंड भारत नव निर्माण संघ के बक्सर जिला अध्यक्ष शाक्य विक्की मौर्य  बताया कि, भारत के वीर योद्धा चक्रवर्ती सम्राट, सम्पूर्ण जम्बूद्वीप में विशाल साम्राज्य के प्रवर्तक व संस्थापक, अखंड भारत के निर्माता, लोक कल्याणकारी समाज के व्यवस्थापक के रूप में ख्यात चन्द्रगुप्त मौर्य के जन्मदिवस के अवसर पर हमें सदैव महान लोककल्याणकारी कार्य करने की जरूरत है.

उन्होंने बताया कि, अखंड भारत नव निर्माण संघ के सदस्यों द्वारा रेडक्रास रक्त अधिकोष में रक्त दान का शिविर लगाया गया था जिसमें संघ के दर्जनों युवाओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए रक्तदान किया. वहीं, इटाढ़ी प्रखंड के ओड़ी गांव से जीतू कुमार पाल को तत्काल रक्त उपलब्ध कराया गया.

मौके पर मौजूद रेडक्रॉस के अध्यक्ष डॉ. आशुतोष कुमार एवं सचिव डॉ.श्रवण कुमार तिवारी ने बताया कि, नियमित ब्लड डोनेट करने से कैंसर व दूसरी अन्य बीमारियों के होने का खतरा कम हो जाता है. यह शरीर में मौजूद विषैले पदार्थ को बाहर निकालता है. रक्तदान करने के बाद बोन मैरो नए रेड सेल्स बनाती है. इससे शरीर को नए ब्लड सेल्स मिलने के अलावा तंदुरुस्ती भी मिलती है. वहीं रक्तदान करने के बाद आप पहले की तरह ही काम काज कर सकते हैं. इससे शरीर में किसी भी तरह की कमजोरी या बीमारी नहीं होती है. जितना खून लिया जाता है वह शरीर फिर से बना लेता है.

इस दौरान इस रक्तदान शिविर में  शाक्य विक्की मौर्य ,मोहित कुशवाहा, सुनिल कुशवाहा, सर्वजीत सिंह कुशवाहा, परमजीत कुशवाहा, अर्जुन कुमार राम, विवेक कुशवाहा, रोहित कुशवाहा, विशाल गुप्ता, पीयूष कुशवाहा, नीरज कुशवाहा, रमा पाल, रश्मि मित्र आदि शामिल रहे.













Post a Comment

0 Comments