उन्होंने कहा कि, आज के समय में पुलिसकर्मी देश को कोरोना वायरस से बचाने के लिए अपना घर परिवार त्याग सड़कों पर कई तरह की परेशानी व तनाव झेल रहे हैं. इन पुलिसकर्मियों का सम्मान एवं सहयोग करना हर नागरिक का कर्तव्य होना चाहिए.
- स्वास्थ्य कर्मियों को किया सम्मानित, पुलिसकर्मियों के बीच बांटी राहत
- निदेशक ने कहा, सभी करें पुलिसकर्मियों की इज्जत व सहयोग
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: समाजसेवी संस्था साबित खिदमत फाउंडेशन के द्वारा कोरोना वायरस काल के योद्धाओं के रूप में कार्य कर रहे फाउंडेशन के द्वारा संचालित अस्पताल के चिकित्सा कर्मियों को सम्मानित किया गया. मौके पर सभी ने एक साथ मिलकर कोरोना वायरस को हराने की कसम खाई.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए संस्था के निदेशक डॉ. दिलशाद आलम ने बताया कि, आज के इस संक्रमण काल में हम चिकित्सकों सहित सभी स्वास्थ्य कर्मियों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण हो जाती है ऐसे में संस्था के द्वारा 24 घंटे मानवता की सेवा को तत्पर अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित करते हुए वह स्वयं गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.
पुलिसकर्मियों के बीच बांटी राहत सामग्री:
सोमवार को संस्था के निदेशक डॉ. दिलशाद आलम द्वारा नगर के विभिन्न चौक चौराहों पर कार्यरत पुलिसकर्मियों के बीच बर्गर तथा पानी की बोतलों का वितरण किया गया. उन्होंने कहा कि, आज के समय में पुलिसकर्मी देश को कोरोना वायरस से बचाने के लिए अपना घर परिवार त्याग सड़कों पर कई तरह की परेशानी व तनाव झेल रहे हैं. इन पुलिसकर्मियों का सम्मान एवं सहयोग करना हर नागरिक का कर्तव्य होना चाहिए.
0 Comments