आर्ट ऑफ लिविंग ने बढ़ाए मदद के हाथ, 100 परिवारों को पहुँचाई सहायता ..

बिहार एपेक्स मेंबर दीपक कुमार पांडेय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में दैनिक मजदूरी करने वाले परिवारों को चिन्हित करके राहत सामग्री का वितरण किया गया. साथ ही साथ संस्था के कार्यकर्ताओं द्वारा कोविड- 19 से बचाव के लिए सभी जरूरी बातें बताई गई. 

- वार्ड संख्या 9 के जरूरतमंदों को एक हफ्ते के लिए दी राहत सामग्री
- स्थानीय वार्ड पार्षद ने की प्रयास की सराहना

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कोरोना संकटकाल की विषम परिस्थितियों में आर्ट ऑफ लिविंग परिवार ने स्थानीय हैप्पीनेस सेंटर के सामने वार्ड संख्या 9 में गृह रक्षा वाहिनी के फील्ड में लगभग 100 गरीब परिवारों के बीच हफ्ते भर का राशन वितरण किया. राशन किट में 5 किलो चावल, 5 किलो आटा, 500 ग्राम अरहर दाल, आधा लीटर सरसों तेल, मसाले, नमक और साबुन जैसे प्रतिदिन इस्तेमाल होने वाले सामान शामिल थे. बिहार एपेक्स मेंबर दीपक कुमार पांडेय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में दैनिक मजदूरी करने वाले परिवारों को चिन्हित करके राहत सामग्री का वितरण किया गया. साथ ही साथ संस्था के कार्यकर्ताओं द्वारा कोविड- 19 से बचाव के लिए सभी जरूरी बातें बताई गई. 

मौके पर मौजूद स्थानीय वार्ड पार्षद शशि गुप्ता उर्फ डब्बू ने आर्ट ऑफ लिविंग के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि, भारत में जब साथ ऐसी संस्थाएं कायम है तब तक कोई व्यक्ति भूखा सोए ऐसा नहीं हो सकता है. उन्होंने बताया कि वार्ड के ऐसे लोग जो आपातकाल में परेशानी में थे उन्हें इस राहत वितरण से काफी सहायता मिली है. उन्होंने कहा कि, जिला प्रशासन के द्वारा लगातार सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन किए जाने की जो सलाह दी जा रही है. उसके मद्देनजर वितरण कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी अनुपालन किया गया.














Post a Comment

0 Comments