लूट की बाइक तथा मोबाइल के साथ दो लुटेरे गिरफ्तार ..

गिरफ्तार लक्ष्मण चौबे ने पुलिस को जो जानकारियां दी उसके आधार पर पुलिस ने रवि कुमार उर्फ माल यादव, पिता-रामप्रवेश यादव उर्फ रामू को उसके गांव सिकरौल थाना क्षेत्र के बसांव कला से गिरफ्तार कर लिया. 

- इटाढ़ी थाना क्षेत्र से बरामद हुई बाइक
- सिकरौल थाना क्षेत्र से लूटी गई थी बाइक तथा मोबाइल

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  पुलिस ने लॉक डाउन के दौरान हुई लूट की एक घटना का का पर्दाफाश करते हुए लूटी गई बाइक और मोबाइल समेत दो लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. दरअसल, एकसप्ताह पूर्व सिकरौल थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव के निवासी बलराम चौहान, पिता-रामनारायण चौहान से तीन की संख्या में पल्सर सवार अपराध कर्मियों ने हथियार का भय दिखाकर लूट की इस घटना को अंजाम दिया था. जिसमें अपराधकर्मियों ने बाइक और मोबाइल की लूट कर ली थी.

मामले की तहकीकात कर रही पुलिस ने लुटेरों में शामिल सिकरौल थाना क्षेत्र के बसांव कला के निवासी लक्ष्मण चौबे उर्फ रंजन चौबे उर्फ छोटानी को लूट की विवो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लक्ष्मण चौबे ने पुलिस को जो जानकारियां दी उसके आधार पर पुलिस ने रवि कुमार उर्फ माल यादव, पिता-रामप्रवेश यादव उर्फ रामू को उसके गांव सिकरौल थाना क्षेत्र के बसांव कला से गिरफ्तार कर लिया. दोनों अभियुक्तों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की तथा उनकी निशानदेही पर लूटी गई मोटरसाइकिल होंडा शाइन को इटाढ़ी थाना क्षेत्र के महिला गांव के पोखर के उत्तर जंगल जैसी झाड़ी से बरामद कर लिया गया बरामद बाइक एवं दोनों अभियुक्तों को पुलिस थाना लेकर पहुंची तथा कागजी कार्रवाई पूरा करते हुए उन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया. जहां न्यायालय के आदेश अनुसार उन्हें जेल भेज दिया गया.













Post a Comment

0 Comments