बताया जा रहा है कि नया भोजपुर में कोरोना पॉजिटिव दो मरीजों के संपर्क में आए कुल 61 मरीजों को अब तक क्वॉरेंटाइन किया जा चुका है. इसके साथ ही नया भोजपुर इलाके में आने वाले सभी मार्गों को पूरी तरह से सील करते हुए लगातार गश्त लगाकर लॉक डाउन का अनुपालन कराए जाने की कार्यवाही की जा रही है.
- निजी अस्पताल तथा अल्ट्रासाउंड के डेढ़ दर्जन कर्मी/चिकित्सक क्वॉरेंटाइन
- लगातार किया जा रहा है गांवों का सैनिटाइजेशन लॉक डाउन का अनुपालन कराने के लिए तत्पर है पुलिस
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नया भोजपुर इलाके को रेड जोन घोषित किए जाने के बाद अब जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है. प्रशासन के द्वारा जहां इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. वहीं, आसपास के सभी पंचायतों में थर्मल स्क्रीनिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है. चिकित्सक लोगों के घरों पर जाकर थर्मल स्क्रीनिंग कर कोरोना वायरस संक्रमण की आशंकाओं का जायजा ले रहे हैं. बताया जा रहा है कि नया भोजपुर में कोरोना पॉजिटिव दो मरीजों के संपर्क में आए कुल 61 मरीजों को अब तक क्वॉरेंटाइन किया जा चुका है. इसके साथ ही नया भोजपुर इलाके में आने वाले सभी मार्गों को पूरी तरह से सील करते हुए लगातार गश्त लगाकर लॉक डाउन का अनुपालन कराए जाने की कार्यवाही की जा रही है. इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी के निर्देश पर ड्रोन तथा गूगल मैप की सहायता से विभिन्न इलाकों पर नजर रखी जाा रही है.
डुमरांव एसडीओ हरेंद्र राम समेत अन्य अधिकारी लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं. इसके साथ ही बेहद तेजी से नया भोजपुर तथा आसपास के गांवों में सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है वहीं, लोगों से भी अपील बार-बार की जा रही है कि, वह अपने घरों से बाहर नहीं निकले. इसके लिए लगातार ध्वनि विस्तारक यंत्रों से प्रचार तो कराया ही जा रहा है साथ ही साथ आसपास के विभिन्न थानों के पुलिसकर्मी भी इस कार्य में अपना योगदान दे रहे हैं.
निजी चिकित्सालय समेत जांच केंद्र के डेढ़ दर्जन लोगों को किया गया क्वॉरेंटाइन:
उधर डुमराव के एक निजी चिकित्सालय समेत एक निजी अल्ट्रासाउंड संचालक समेत कुल डेढ़ दर्जन लोगों को शनिवार को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया. बताया जा रहा है कि, यह लोग एक महिला जो कि कोरोनावायरस की नजदीकी हैं का प्रसव कराने के दौरान उसके संपर्क में आए थे. ऐसे में एहतियात के तौर पर इन्हें क्वॉरेंटाइन किया गया है तथा इनके स्वाब का नमूना लेकर जांच के लिए पटना भेजा जाएगा.
0 Comments