कोरोना कहर: बक्सर में फिर मिले कोरोना के दो मरीज, कुल संख्या हुई चार ..

बताया कि ये दोनों मरीज नया भोजपुर के रहने वाले हैं, जिनमें एक महिला तथा एक पुरुष शामिल है. बताया जा रहा है कि, कोरोना संक्रमित पुरुष मरीज  की उम्र 30 वर्ष तथा महिला की उम्र 28 वर्ष है. ये दोनों मरीज पूर्व महिला कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संबंधी बताए जा रहे हैं.


- नया भोजपुर में मिले कोरोना संक्रमित मरीजों के संबंधी हैं दोनों
- पटना में हुई टेस्ट की आई रिपोर्ट, तो सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी ने की पुष्टि

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कोरोना के कहर ने बक्सर को एक बार फिर अपने आगोश में ले लिया है बक्सर में दो कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. सूचना सह जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि ये दोनों मरीज नया भोजपुर के रहने वाले हैं, जिनमें एक महिला तथा एक पुरुष शामिल है. बताया जा रहा है कि, कोरोना संक्रमित पुरुष मरीज  की उम्र 30 वर्ष तथा महिला की उम्र 28 वर्ष है. ये दोनों मरीज पूर्व महिला कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संबंधी बताए जा रहे हैं.

कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा हुआ है एक तरफ जहां 20 अप्रैल से विभिन्न सरकारी विभागों में कार्य प्रारंभ होने वाला है वहीं, दूसरी तरफ कोरोना मरीजों के मिलने से विभागीय कर्मियों व अधिकारियों के बीच भी हड़कंप मचा हुआ है.














Post a Comment

0 Comments