प्रतियोगिता ऑनलाइन आयोजित की गई थी जिसमें सफल प्रतिभागियों के नामों की घोषणा ऑनलाइन ही की गई जानकारी देते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यक्रम प्रमुख कुश पांडेय ने बताया कि, विद्यार्थी परिषद का अनुपालन कराने के लिए उत्साहित करने हेतु संपूर्ण भारत में स्किल कॉन्टेस्ट के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करा रहा है.
- विद्यार्थी परिषद के स्किल कॉन्टेस्ट के तहत मेहंदी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
- ऑनलाइन प्रतियोगिता में पम्मी पूजा एवं ज्योति रही अव्वल
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बक्सर इकाई के द्वारा लॉक डाउन में स्किल एबीवीपी कॉन्टेस्ट के तहत मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 50 छात्राओं ने भाग लिया. यह प्रतियोगिता ऑनलाइन आयोजित की गई थी जिसमें सफल प्रतिभागियों के नामों की घोषणा ऑनलाइन ही की गई जानकारी देते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यक्रम प्रमुख कुश पांडेय ने बताया कि, विद्यार्थी परिषद का अनुपालन कराने के लिए उत्साहित करने हेतु संपूर्ण भारत में स्किल कॉन्टेस्ट के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करा रहा है. इसके अंतर्गत बक्सर में भी मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का संयोजन रवि रंजन पासवान ने किया था. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पम्मी कुमारी, द्वितीय स्थान पूजा सिंह और तृतीय स्थान ज्योति कुमारी को प्राप्त हुआ है.
जानकारी देते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक त्रिभुवन पांडेय ने बताया कि, विद्यार्थी परिषद ज्ञान, शील और एकता के मूल मंत्र पर कार्य करता है. छात्रों में अनुशासन को बढ़ावा देना परिषद का मुख्य उद्देश्य है. लॉक डाउन का अनुपालन कराने के लिए लोगों को प्रेरित करने हेतु इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन नियमित रूप से होता रहेगा.
0 Comments