जिले के ग्रामीण इलाकों में भवन निर्माण के कार्यों को भी शुरू किया जाएगा. जिसके लिए भवन निर्माण सामग्री बेचने वाले दुकानों को खोला जाएगा. भवन निर्माण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन किया जाना भी सुनिश्चित किया जाएगा.
- सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन बरत रहा विशेष एहतियात
- कार्यालयों में बेमतलब लोगों का प्रवेश वर्जित
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए किए गए लॉक डाउन के दौरान 20 अप्रैल से सरकारी कार्यालयों को खोला जाएगा. पथ, भवन निर्माण, ग्रामीण कार्य अभियंत्रण समेत शिक्षा विभाग निबंधन और योजना विभाग सहित सरकारी कार्यालय खुल जाएंगे. जारी निर्देश के मुताबिक अधिकारियों को प्रतिदिन कार्यालय आना होगा वही संविदा पर बाहर तथा समूह के केवल 33 फीसद कर्मचारी कार्यालय आएंगे.
इसके साथ ही राज्य सरकार के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने जिला पदाधिकारी तथा जिलाधिकारी को प्रेषित पत्र में बताया है कि, जिले के ग्रामीण इलाकों में भवन निर्माण के कार्यों को भी शुरू किया जाएगा. जिसके लिए भवन निर्माण सामग्री बेचने वाले दुकानों को खोला जाएगा. भवन निर्माण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन किया जाना भी सुनिश्चित किया जाएगा. डीएम-एसपी को निर्देशित किया गया है कि, ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस अधिकारी इस बात को सुनिश्चित कराएंगे कि, सोशल डिस्टेंसिंग आदि का अनुपालन निश्चित रूप से हो.
इसके अतिरिक्त जिला पदाधिकारी अमन समीर के द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि, निर्माण से जुड़े सभी मजदूरों को ठेकेदार के द्वारा सैनिटाइजर तथा मास्क आदि का प्रबंध कराया जाएगा. साथ ही कार्यालयों में अनावश्यक किसी व्यक्ति के आगमन पर प्रतिबंध रहेगा. निबंधन कार्यालय में भी एक बार में एक साथ पांच से ज्यादा व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकेंगे. वहीं, अंगुलियों के निशान लेने के दौरान पंचिंग मशीन को नियमित रूप से सैनिटाइज किया जाएगा. कार्यालय में विभिन्न स्थानों पर अथवा साबुन एवं पानी रखा रहेगा जिसका इस्तेमाल निबंधन कार्यालय पहुंचने वाले लोग करेंगे. इसके अतिरिक्त अभी-अभी मिली सूचना के मुताबिक जिले में मालवाहक वाहनों की मरम्मत के लिए मैकेनिकों के साथ ही रोस्टर वाइज मोटर स्पेयर पार्ट्स की दुकाने खोली जाएंगी.
0 Comments