बिना मास्क पेट्रोल पम्पों पर नहीं मिलेगा पेट्रोल अथवा डीजल ..

कोई भी व्यक्ति अगर बिना मास्क पहने पेट्रोल और डीजल लेने के लिए पहुंचता है तो उसे पेट्रोल व डीजल नहीं दिया जाए. उन्होंने अपने पत्र में यह बताया है कि, कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए की जाने वाली यह कार्रवाई बेहद सख्ती से सभी पेट्रोल पंपों पर लागू की जाए.

- कहा, नियमित रूप से सैनिटाइजेशन का कियाजाए कार्य.
- सोशल डिस्टेंसिंग का भी किया जाए अनुपालन.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी ने सभी पेट्रोल पंप संचालकों को एक पत्र प्रेषित कर उन्हें कई तरह की सावधानियां बरते जाने का निर्देश दिया है.साथ ही यह भी कहा है बिना मास्क पहले व्यक्ति को पेट्रोल अथवा डीजल नहीं प्रदान किया जाए.

उन्होंने अपने पत्र में बताया है कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए पेट्रोल पंप संचालक नियमित रूप से पेट्रोल पंप का सैनिटाइजेशन कराते रहें. वहां सामाजिक दूरी का भी ख्याल रखा जाए. इसके अतिरिक्त भुगतान लेने वाले सभी कर्मियों को भी निर्देशित किया जाए कि, नोट लेने से पूर्व उसका सैनिटाइजेशन किया जाए. इसके अतिरिक्त कोई भी व्यक्ति अगर बिना मास्क पहने पेट्रोल और डीजल लेने के लिए पहुंचता है तो उसे पेट्रोल व डीजल नहीं दिया जाए. उन्होंने अपने पत्र में यह बताया है कि, कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए की जाने वाली यह कार्रवाई बेहद सख्ती से सभी पेट्रोल पंपों पर लागू की जाए.













Post a Comment

0 Comments