पुलिस टीम आरोपी को रविवार देर रात बक्सर लेकर आई थी और नगर थाने में रखा गया था. सोमवार सुबह करीब 8 बजे आरोपी शौच जाने के बहाने शौचालय पहुंचा, जहां से वह फरार हो गया.
- नाबालिग को भगाने के मामले में था आरोपी
- शौच जाने के बहाने थाना परिसर से हुआ फरार
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने के मामले में गिरफ्तार आरोपी थाना परिसर से फरार हो गया. उसे पंजाब के लुधियाना से गिरफ्तार किया गया था और पुलिस अभिरक्षा में थाने में बंद किया गया था. आरोपी शौच जाने के बहाने शौचालय की खिड़की तोड़कर फरार हुआ है. आरोपी के फरार होने के बाद पीड़ित परिजन नगर थाना पहुंचे और उसकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए.
पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र का है, जहां नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर लुधियाना ले जाने के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम पंजाब पहुंची, जहां से नाबालिग लड़की की बरामदगी की गई. इसी दौरान आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान फरहान, निवासी खलासी मोहल्ला, बक्सर के रूप में हुई.
पुलिस टीम आरोपी को रविवार देर रात बक्सर लेकर आई थी और नगर थाने में रखा गया था. सोमवार सुबह करीब 8 बजे आरोपी शौच जाने के बहाने शौचालय पहुंचा, जहां से वह फरार हो गया. बाद में जब आरोपी थाना में मौजूद नहीं मिला तो उसके फरार होने की पुष्टि हुई.
आरोपी के फरार होने की जानकारी मिलने के बाद पीड़ित परिजन नगर थाना पहुंचे और आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की. इस दौरान नगर थाना के मुख्य गेट पर परिजन धरने पर बैठ गए, जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही.
इस संबंध में थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि शौचालय की खिड़की कमजोर थी, उसी रास्ते आरोपी फरार हो गया. उन्होंने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उसके संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है. फिलहाल नगर थाना परिसर में पुलिस बल की तैनाती की गई है और स्थिति सामान्य बताई जा रही है.
वीडियो :




.png)


.png)
.gif)







0 Comments