हालांकि, मुश्किलें अभी कम नहीं हो रही हैं क्योंकि, बक्सर रेड जोन में बना हुआ है. रेड जोन में रहने के कारण तमाम तरह की बंदिशें आम जनमानस पर लगाई गई हैं. हालांकि, आवश्यक आवश्यकताओं को पूरा करने हेतु कुछ जरूरी दुकानें खुली हुई हैं.
- नया भोजपुर की रहने वाली है कोरोना वायरस को हराने वाली महिला
- चौथी रिपोर्ट नेगेटिव आने के अस्पताल ने करार दिया कोरोना मुक्त
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: एक तरफ जहां कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं वहीं, दूसरी तरफ एक राहत भरी खबर यह आई है कि बक्सर की रहने वाली एक 60 वर्षीय वृद्धा ने को रोना संक्रमण को हरा दिया है. बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि इस महिला की चौथी रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आयी है.
बताया जा रहा है कि, कोरोना संक्रमण की जंग जीतने वाली महिला का नाम हसीना बेगम, पति-मो.अफ़ज़ल है. उक्त महिला नया भोजपुर की निवासी है, जिन्हें 24 अप्रैल को कोरोना संक्रमित पाए जाने पर पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. जहां रविवार को उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उसे संक्रमण मुक्त करार दिया गया है. महिला के संक्रमण मुक्त पाए जाने के बाद बक्सर के कुल 11 लोगों को संक्रमण हो गए हैं.
हालांकि, मुश्किलें अभी कम नहीं हो रही हैं क्योंकि, बक्सर रेड जोन में बना हुआ है. रेड जोन में रहने के कारण तमाम तरह की बंदिशें आम जनमानस पर लगाई गई हैं. हालांकि, आवश्यक आवश्यकताओं को पूरा करने हेतु कुछ जरूरी दुकानें खुली हुई हैं. खास बात यह है कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के अलावा और कोई रास्ता भी नहीं है.
0 Comments