111 जरूरतमंद परिवारों के बीच राशन का हुआ वितरण ..

उन्होंने बताया कि, संस्था के द्वारा लॉक डाउन के दौरान साठवीं बार लोगों के बीच राशन का वितरण किया गया. सचिव ने बताया कि, आगे भी संस्था के द्वारा जरूरतमंदों की मदद की जाती रहेगी.

- नगर थानाध्यक्ष की उपस्थिति में लॉक डाउन के अनुपालन के साथ हुआ वितरण
- लॉक डाउन में साठवीं बार किया गया राहत सामग्री का वितरण

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक साबित खिदमत फाउंडेशन के द्वारा 111 जरूरतमंद परिवारों के बीच राहत के रूप में राशन सामग्री का वितरण किया गया. जानकारी देते हुए संस्था के सचिव साबित रोहतासवी ने बताया कि, उनके द्वारा पूर्व में ही तय किया गया था कि, 11 तारीख को दिन में 11 बजे से 111 जरूरतमंद परिवारों के बीच में राशन का वितरण किया जाएगा जिसके मद्देनजर सूची का निर्माण कराया गया था.

सूची के मुताबिक सभी लोगों को दिन में 11 बजे फाउंडेशन के थाना रोड स्थित कार्यालय पर बनाया गया था जहां सभी से सामाजिक दूरी का अनुपालन कराते हुए उन्हें आटा, तेल तथा अन्य जरूरी सामग्रियों का पैकेट प्रदान किया गया. उन्होंने बताया कि, संस्था के द्वारा लॉक डाउन के दौरान साठवीं बार लोगों के बीच राशन का वितरण किया गया. सचिव ने बताया कि, आगे भी संस्था के द्वारा जरूरतमंदों की मदद की जाती रहेगी.

निदेशक डॉ. दिलशाद आलम ने बताया कि, आज के कार्यक्रम में नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार को मुख्य अतिथि के रुप में बुलाया गया था जिनकी देखरेख में लॉक डाउन का अनुपालन कराते हुए सभी जरूरतमंदों के बीच में राहत सामग्री वितरित कराई गयी. कार्यक्रम में फाउंडेशन की हौसला आफजाई के लिए जदयू नेत्री लता श्रीवास्तव, अधिवक्ता खालिद आजम, सरवर आलम, ओम शंकर के साथ-साथ संस्था के मुर्शीद रजा तथा महताब आलम मौजूद रहे.














Post a Comment

0 Comments