बाल कल्याण समिति का गठन, किशोर परिषद के पूर्व सदस्य डॉ शशांक शेखर व नवीन कुमार हैं शामिल ..

बताया कि, पूर्व में भी किशोर न्यायालय से जुड़कर किशोर के लिए काम करने का मौका मिला था. अब एक बार फिर किशोरों तथा ऐसे बच्चों जिन्हें सामाजिक रूप से संबल की जरूरत है उनके लिए काम करने का मौका मिलेगा.
नवीन कुमार व डॉ. शशांक शेखर 

 - मदन सिंह बने हैं अध्यक्ष, डॉ. शशांक, नवीन कुमार के साथ योगिता सिंह हैं सदस्य
- बालकों के आवासन संरक्षण तथा विकास के लिए करेंगे काम

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जरूरतमंदों बालकों के आवासन, विकास एवं पुनर्वास के लिए जिले में बाल कल्याण समिति का गठन कर लिया गया है इसकी अधिसूचना बिहार सरकार के कल्याण विभाग द्वारा जारी कर दी गई है जिले में बाल कल्याण समिति की टीम में अध्यक्ष मदन सिंह समेत कुल 4 लोग शामिल है जिनमें वरिष्ठ पत्रकार तथा किशोर न्याय परिषद के पूर्व सदस्य डॉ शशांक शेखर पत्रकार नवीन कुमार एवं समाज सेविका योगिता सिंह शामिल है.
योगिता सिंह

दरअसल, प्रत्येक जिले में समिति के गठन और पुनर्गठन के लिए आवेदन मांगे गये थे.  जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन किए गए थे. किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धारा 27 एवं बिहार किशोर न्याय नियमावली 2017 के नियम 15 के अंतर्गत देखरेख और संरक्षण के जररूतमंद बालकों के अवासन, विकास एवं पुनर्वास के लिए समिति का गठन व पुनर्गठन किया गया. 

अपने चयन के बाद सदस्य डॉ शशांक शेखर ने बताया कि, पूर्व में भी किशोर न्यायालय से जुड़कर किशोर के लिए काम करने का मौका मिला था. अब एक बार फिर किशोरों तथा ऐसे बच्चों जिन्हें सामाजिक रूप से संबल की जरूरत है उनके लिए काम करने का मौका मिलेगा.














Post a Comment

0 Comments