खास बात यह रही कि, सभी दुकानों पर सैनिटाइजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग आदि का अनुपालन किया जाता रहाज़. कोरोना संकट से पूर्व तथा अब की स्थिति में खासा अंतर देखने को मिल रहा था. बिना मास्क पहने कोई भी व्यक्ति नजर नहीं आ रहा था. कैलाश बजाज ऑटो के प्रोपराइटर सुजीत कुमार ने बताया कि, उनके यहां आने वाले सभी कर्मियों की थर्मल स्कैनिंग के बाद ही उन्हें प्रवेश दिया गया.
- थर्मल स्कैनिंग के साथ ही कर्मियों को मिला प्रवेश, सोशल डिस्टेंसिंग का हुआ अनुपालन
- पहले दिन अपेक्षाकृत कम दिखे ग्राहक, स्थानीय अर्थव्यवस्था सुधरने के आसार
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: देश में लॉकडाउन के तीसरे चरण में सरकार ने कुछ रियायतें दी हैं. जिनके आलोक में जिला प्रशासन के निर्देशों के अनुसार जिले में एहतियात के साथ कुछ दुकानें खोली गई. इन दुकानों के खुलने से कुछ लोगों को काम भी मिलने की उम्मीद जगी है, जिससे बिखर रही अर्थव्यवस्था को पटरी पर आने की उम्मीद जगी है.
सोमवार को जिले में निर्धारित समय अवधि के अनुसार दुकानें खोली गई. ऑटोमोबाइल सेक्टर की स्पेयर पार्ट्स की दुकानें सुबह 8:00 बजे से 12:00 बजे तक खोली गई वहीं, ऑटोमोबाइल सेक्टर की टायर-ट्यूब, मोटर वाहन, मोटरसाइकिल- स्कूटर (मरम्मत सहित) सभी दुकानें 12:00 बजे से 4:00 बजे तक खुली रही. इसके अतिरिक्त प्रतिदिन खुलने वाली निर्माण सामग्री के भंडारण एवं बिक्री से संबंधित प्रतिष्ठान यथा - सीमेंट, स्टील, बालू, स्टोन, मिट्टी, सीमेंट, ब्लॉक, ईंट, प्लास्टिक पाइप, सैनिटरी फिटिंग, लोहा, पेंट, शटरिंग सामग्री की दुकानें सुबह 8:00 से 12:00 तक खुली रही.
खास बात यह रही कि, सभी दुकानों पर सैनिटाइजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग आदि का अनुपालन किया जाता रहाज़. कोरोना संकट से पूर्व तथा अब की स्थिति में खासा अंतर देखने को मिल रहा था. बिना मास्क पहने कोई भी व्यक्ति नजर नहीं आ रहा था. कैलाश बजाज ऑटो के प्रोपराइटर सुजीत कुमार ने बताया कि, उनके यहां आने वाले सभी कर्मियों की थर्मल स्कैनिंग के बाद ही उन्हें प्रवेश दिया गया. वहीं, दुकान पर मौजूद वाहनों को लगातार सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया से गुजारा जाता रहा. इसके अतिरिक्त जो भी ग्राहक दुकान पर पहुंचे उनके हाथों को सैनिटाइज कराने के पश्चात ही उन्हें प्रवेश दिया गया. इसके पूर्व से ही सभी कर्मियों तथा ग्राहकों को मास्क पहनने की हिदायत दी गई थी.
बाइक मकैनिक पिन्टू ने बताया कि, उन्होंने अपने ग्राहकों से पहले ही बता दिया है कि, बिना मास्क लगाए वे उनके यहां बाइक रिपेयरिंग के लिए नहीं आए. साथ ही दुकान पर सैनिटाइजेशन की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है. भोजपुर चूना भंडार के प्रोपराइटर ने कहा कि, उनके यहां भी पेंट से गोले बनाकर सामाजिक दूरी का अनुपालन करने की व्यवस्था की गई है. हालांकि, पहले दिन दुकान पर ग्राहकों की ज्यादा भीड़ नहीं रही.









0 Comments