कोरोना नेगेटिव पाया गया बीएमपी जवान का परिवार ..

तीन-चार दिनों के अंदर बिहार में कोरोना संक्रमण के काफी मामले सामने आ रहे हैं. 90 फीसद मामलों में प्रवासी लोग हैं. ऐसे में उन्होंने बताया कि, जिले में आने वाले प्रवासियों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे जाने की व्यवस्था की जा रही है, जहां से उनका रैंडम सैंपल लेकर जांच हेतु भेजा जा रहा है. 

- जिला सूचना सह जनसंपर्क पदाधिकारी ने दी जानकारी
- कहा, प्रवासी श्रमिकों अथवा लोगों के बारे में प्रशासन को अवश्य करें सूचित

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले के कुल संदिग्ध कोरोना संक्रमित 33 लोगों की रिपोर्ट आ गई है. बताया जा रहा है कि, सभी नेगेटिव है. यह जानकारी सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि, इन रिपोर्ट्स में बीएमपी जवान के परिवार की भी रिपोर्ट शामिल है जिसमें सभी सदस्य नेगेटिव पाए गए हैं. अभी तक कुल 80 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिनमें सभी नेगेटिव हैं. 


डीपीआरओ ने बताया है की यह देखा जा रहा है कि, तीन-चार दिनों के अंदर बिहार में कोरोना संक्रमण के काफी मामले सामने आ रहे हैं. 90 फीसद मामलों में प्रवासी लोग हैं. ऐसे में उन्होंने बताया कि, जिले में आने वाले प्रवासियों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे जाने की व्यवस्था की जा रही है, जहां से उनका रैंडम सैंपल लेकर जांच हेतु भेजा जा रहा है. हालांकि, कई लोग ऐसे हैं जो किसी अन्य माध्यम से सीधे अपने घरों को पहुंच जा रहे हैं. उन लोगों की सूचना प्रशासन को दिया जाना आवश्यक है ताकि, उनके संक्रमण की जांच भी कराई जा सके. उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि, इस तरह के मामलों की सूचना अविलंब जिला प्रशासन को दी जाए. सूचना कंट्रोल रूम के नंबर 06183 223333 सकती है.














Post a Comment

0 Comments