माना जा रहा है कि, अन्य अभियुक्त थाना क्षेत्र से बाहर चले गए हैं हालांकि, पुलिस विभिन्न माध्यमों से कड़ियों को जोड़ते हुए अभियुक्तों तक पहुंचने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. उन्होंने बताया कि जल्द ही पुलिस अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाने में सफल होगी.
- सरकारी जमीन में नाली बनाने को लेकर हुआ था विवाद
- घायलों के फर्द बयान के आधार पर दर्ज कराई गई है प्राथमिकी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: औद्योगिक थाना क्षेत्र के छोटकी बसौली में हुए भीषण गोलीकांड में जहां छह घायलों को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है वहीं, घायलों के फर्द बयान के आधार पर पुलिस ने 24 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए पूरी रात छापेमारी की, जिसमें दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता पाई है.
घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि, बसौली में नाली के विवाद को लेकर विवाद हुआ था जिसमें एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष के लोगों को निशाना बनाते हुए दर्जनों चक्र गोलियां चलाई गई. इस गोलीबारी में छह लोग जख्मी हो गए थे. घायलों के बयान के आधार पर दर्ज की गई प्राथमिकी में 24 लोगों को अभियुक्त बनाया गया. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके को सील कर छापेमारी शुरू कर दी. काफी मशक्कत के बाद पुलिस दो अभियुक्तों को पकड़ने में सफल रही है. माना जा रहा है कि, अन्य अभियुक्त थाना क्षेत्र से बाहर चले गए हैं हालांकि, पुलिस विभिन्न माध्यमों से कड़ियों को जोड़ते हुए अभियुक्तों तक पहुंचने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. उन्होंने बताया कि जल्द ही पुलिस अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाने में सफल होगी.
बताते चलें कि, औद्योगिक थाना क्षेत्र के बसौली गांव में सोमवार को सरकारी जमीन में नाली बहाने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए थे. दरअसल, सरकारी जमीन में नाली बहाने को लेकर पंचायत करते हुए यह फैसला लिया गया था कि, नाली उक्त जमीन में ही बढ़ाई जाएगी लेकिन, दूसरा पक्ष इसको मानने को तैयार नहीं था. जिसके बाद नाली को पाटने का कार्य शुरू करा दिया गया. इसी का विरोध करने पर गोलीबारी की गई. जिसमें एक पक्ष द्वारा तकरीबन 80 चक्र से ज्यादा गोलियां चलाकर जहां इलाके में दहशत का माहौल कायम कर दिया गया वहीं, दूसरी तरफ इस घटना में छह लोग जख्मी भी हो गए थे. सभी घायलों को आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि, पीएमसीएच में इलाज करा रहे घायलों में तीन की हालत गंभीर बनी हुई है.
वीडियो:
0 Comments