माना जा रहा है कि, हत्या करने के बाद हत्यारों ने उसके शव को उसके घर के समीप ला कर फेंक दिया है. मामले में थानाध्यक्ष जुनैद आलम ने बताया कि, बच्चे के शरीर पर कई जगह जख्म जाने के निशान हैं.उन्होंने बताया कि, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.
- 24 घंटे पूर्व से गायब था बच्चा, थाने में दर्ज कराई गई थी प्राथमिकी.
- सिमरी थाना क्षेत्र के नगपुरा गांव की है घटना, ग्रामीण कर रहे खोजी कुत्ता बुलाए जाने की मांग.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सिमरी थाना क्षेत्र के नगपुरा गांव में एक बड़ी ही हृदय विदारक घटना सामने आयी है. जहाँ में रविवार की सुबह 8:00 बजे से लापता बच्चे का शव बरामद किया गया है. उसका शव उसके घर के सामने ही फेंका मिला है. बच्चे के शरीर पर जख्म के कई निशान हैं जिन्हें देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे उसकी हत्या कर दी गई हो.
दरअसल, नगपुरा गांव के रहने वाले लालू यादव का 3 वर्षीय पुत्र रियांश कुमार रविवार की सुबह 8:00 बजे से घर से गायब हो गया था. मामले में सिमरी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. पुलिस अभी मामले की जांच में ही लगी हुई थी इसी बीच सोमवार की सुबह तकरीबन 8:00 बजे उसका शव उसी के घर के सामने से बरामद कर लिया गया. माना जा रहा है कि, हत्या करने के बाद हत्यारों ने उसके शव को उसके घर के समीप ला कर फेंक दिया है. मामले में थानाध्यक्ष जुनैद आलम ने बताया कि, बच्चे के शरीर पर कई जगह जख्म जाने के निशान हैं.उन्होंने बताया कि, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.
हत्या के कारणों का नहीं हो पा रहा खुलासा:
बताया जा रहा है कि, मृत बच्चे के पिता लालू यादव आर्थिक रूप से बेहद कमजोर हैं. वह गुजरात के किसी प्राइवेट फैक्ट्री में नौकरी करते हैं. ऐसे में फिरौती आदि के लिए हत्या करने की बात से इनकार किया जा रहा है. माना जा रहा है कि, किसी व्यक्तिगत दुश्मनी के कारण इस तरह की निर्ममतापूर्वक घटना को अंजाम दिया गया है.
ग्रामीणों ने की खोजी कुत्ता बुलाने की मांग:
उधर, हत्या के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जा रही पुलिस को ग्रामीणों ने रोक दिया. हत्या की त्वरित जाँच के लिए आक्रोशित ग्रामीणों ने खोजी कुत्ता बुलाए जाने की मांग शुरू कर दी है. जिस पर एसडीपीओ के.के. सिंह ने डिहरी से कुत्ता बुलाए जाने की बात कही है. माना जा रहा है कि कुत्ता बुलाए जाने से घटना की त्वरित जांच हो सकेगी.
0 Comments