31 मई तक अधिवक्ताओं से वर्क फ्रॉम होम करने की संघ ने की अपील ..

आगामी 31 मई तक व्यवहार न्यायालय बक्सर तथा अनुमंडल न्यायालय  बक्सर व जिला मजिस्ट्रेट बक्सर के न्यायालय में उपस्थित नहीं होंगे. सभी अधिवक्तागण नए और पुराने जमानत के आवेदन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दर्ज करा सकते हैं.

- वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संघ के पदाधिकारियों ने की अधिवक्ताओं के साथ बैठक
- बताया, व्यवहार न्यायालय तथा अनुमंडल न्यायालय मैं नहीं उपस्थित होंगे न्यायिक पदाधिकारी व कर्मी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कोरोना संक्रमण काल के दौरान जिला अधिवक्ता संघ बक्सर के कार्यकारिणी की बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संपन्न की गई. बैठक में संघ के सदस्य अधिवक्ताओं के साथ कई वरीय अधिवक्ता भी शामिल हुए. बैठक के दौरान सर्वसम्मति से यह निर्णय लेते हुए संघ के अधिवक्ताओं तथा अधिवक्ता लिपिकों से आग्रह किया गया कि वह लॉक डाउन की स्थिति में संक्रमण के प्रसार को रोकने में सहायक बने.

बैठक में कहा गया, कोरोना महामारी के संकट से गुजर रहे संघ के सभी सदस्य गण भारत सरकार के द्वारा लागू किए गए लॉक डाउन को लेकर उच्च न्यायालय के आदेश तथा स्टेट बार काउंसिल पटना के निर्देश के अनुसार आगामी 31 मई तक व्यवहार न्यायालय बक्सर तथा अनुमंडल न्यायालय  बक्सर व जिला मजिस्ट्रेट बक्सर के न्यायालय में उपस्थित नहीं होंगे. सभी अधिवक्तागण नए और पुराने जमानत के आवेदन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दर्ज करा सकते हैं.














Post a Comment

0 Comments