तीन कैटेगरी में बाँट कर क्वॉरेंटाइन किए जाएंगे प्रवासी ..

डीएम ने बैठक में बताया कि, प्रवासी मजदूरों को दी जाने वाली राशि बिहार राज्य के बैंक खाते में ही हस्तांतरित की जाएगी. यह राशि परिवार के प्रत्येक सदस्य को अलग-अलग दी जाएगी. प्रखंड के वरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि, प्रत्येक केंद्र पर माइकिंग के जरिए इस आशय का प्रचार-प्रसार करवाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.

- खाते में पैसे भेजे जाने के लिए भी किया गया पदाधिकारियों को निर्देशित.
- टिकट मूल्य के अतिरिक्त दी जाएगी 500 रुपये की सहायता राशि

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में रविवार को जिले के सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक बैठक की गई. बैठक में बाहर से आने वाले प्रवासी कामगारों एवं श्रमिकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कई दिशा-निर्देश दिए गए. जिला पदाधिकारी ने कहा कि, राज्य सरकार के द्वारा प्रवासी कामगार एवं मजदूरों को तीन कैटेगरी ए, बी एवं सी में विभक्त किया गया है. कैटेगरी ए में दिल्ली गुजरात एवं महाराष्ट्र के प्रवासी मजदूरों को प्रखंड मुख्यालय के नजदीक वाले भवनों में क्वॉरेंटाइन करने का निर्देश दिया गया. कैटेगरी बी में यूपी, तामिलनाडु, हरियाणा एवं पश्चिम बंगाल से आने वाले प्रवासी मजदूरों को पंचायत स्तरीय क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखने का निर्देश दिया गया एवं कैटेगरी सी में बाकी सभी राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूरों को ग्राम स्तरीय क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखने का निर्देश डीएम के द्वारा दिया गया.

ग्राम स्तरीय क्वॉरेंटाइन सेंटर में सुरक्षा के लिए चौकीदार को प्रतिनियुक्त करने का भी निर्देश उन्होंने दिया. उन्होंने कहा कि, पंच अथवा वार्ड सदस्यगण ग्राम स्तरीय क्वॉरेंटाइन सेंटर की निगरानी करेंगे. वहीं, सभी प्रवासी मजदूरों को टिकट के मूल्य के साथ अतिरिक्त 500 रुपये दिया जाना है. अगर किसी ने 800 रुपये का टिकट लिया है तो उसके खाते में 800 एवं 500 रुपया दिया जाएगा. डीएम ने बैठक में बताया कि, प्रवासी मजदूरों को दी जाने वाली राशि बिहार राज्य के बैंक खाते में ही हस्तांतरित की जाएगी. यह राशि परिवार के प्रत्येक सदस्य को अलग-अलग दी जाएगी. प्रखंड के वरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि, प्रत्येक केंद्र पर माइकिंग के जरिए इस आशय का प्रचार-प्रसार करवाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.

डीएम ने यह भी कहा कि, क्वॉरेंटाइन सेंटर के डिस्चार्ज स्लिप पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी का हस्ताक्षर एवं मोहर होना अनिवार्य है. कैटेगरी ए, बी एवं सी में प्रत्येक दिन कितने श्रमिक मजदूर है. इसका भी प्रतिवेदन तैयार करने का निर्देश उनके द्वारा दिया गया. मौके पर श्रम अधीक्षक बक्सर को निर्देशित किया गया कि, बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूर कामगारों का स्किल मैपिंग कराई जाए ताकि उनके हुनर के हिसाब से उन्हें दिया जा सके. बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी, गोपनीय प्रशाखा के विशेष कार्य पदाधिकारी, कोषांगों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी एवं सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी उपस्थित रहे.














Post a Comment

0 Comments