बिहार में 64 अंचलाधिकारियों का पदस्थापन चक्की, डुमरांव तथा इटाढी़ के सीओ बदले ..

नालंदा के नगरनौसा के राजस्व पदाधिकारी कौशल कुमार को चक्की का प्रभारी अंचला अधिकारी नियुक्त किया गया है. दूसरी तरफ बिहटा के प्रभारी अंचलाधिकारी सुनील कुमार को डुमरांव का प्रभारी अंचलाधिकारी नियुक्त किया गया है.वहीं नालंदा के राजस्व पदाधिकारी रजनीकांत को प्रभारी अंचलाधिकारी इटाढी़ बनाया गया है.

- राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा जारी की गई अधिसूचना
- जल्द से जल्द पदभार ग्रहण करने का दिया गया निर्देश


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: डुमरांव, इटाढ़ी तथा चक्की के अंचलाधिकारियों का के पद पर नए अधिकारियों का पदस्थापन हुआ है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा जारी अधिसूचना में बताया गया है नालंदा के नगरनौसा के राजस्व पदाधिकारी कौशल कुमार को चक्की का प्रभारी अंचला अधिकारी नियुक्त किया गया है. दूसरी तरफ बिहटा के प्रभारी अंचलाधिकारी सुनील कुमार को डुमरांव का प्रभारी अंचलाधिकारी नियुक्त किया गया है.वहीं नालंदा के राजस्व पदाधिकारी रजनीकांत को प्रभारी अंचलाधिकारी इटाढी़ बनाया गया है.


बताया जा रहा है कि, पूरे बिहार में 64 अधिकारियों का तबादला इधर से उधर किया गया है. हालांकि, चक्की, इटाढ़ी तथा डुमरांव के वर्तमान अंचलाधिकारी के पदस्थापन के बारे में कोई निर्देश नहीं दिया गया है. माना जा रहा है बाद में कोई सूचना जारी होगी.














Post a Comment

0 Comments