सभी पुलिसकर्मी लगातार अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं महिला पुलिसकर्मी भी विभिन्न चौक चौराहों पर नियमित रूप से अपने ड्यूटी निभा रही है ऐसे पुलिसकर्मियों का सम्मान करना पूरे महकमे का सम्मान है
- डीसी इम्यूनाइजेशन एंड वेलफेयर संस्थान के द्वारा आयोजित कार्यक्रम
- पांच महिला पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित, पुलिस कर्मियों के लिए सड़क किनारे जल्द ही बनाए जाएंगे शेड
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कोरोना संक्रमण काल के दौरान डीसी इम्यूनाइजेशन एंड वेलफेयर संस्थान के द्वारा सदर एसडीपीओ सतीश कुमार के अनुरोध पर संकट काल में अपने कर्तव्य पथ पर अधिक रहते हुए ड्यूटी करने वाली महिला पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम एसडीपीओ कार्यालय में आयोजित किया गया था जिसमें एसडीपीओ सतीश कुमार सपत्नीक मौजूद रहे. साथ ही डीसी इम्यूनाइजेशन एवं वेलफेयर संस्थान के संयोजक डॉ. हनुमान प्रसाद अग्रवाल एवं संस्था की सचिव सुधा अग्रवाल भी मौके पर मौजूद रही. महिला पुलिसकर्मियों को इम्यून किट, मास्क, सैनिटाइजर आदि का वितरण किया गया. साथ ही साथ उन्हें एक छतरी भी प्रदान की गई ताकि, वह धूप में ड्यूटी के दौरान उसका इस्तेमाल कर सकें.
मौके पर एसडीपीओ ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी और भी बढ़ गई है ऐसे में सभी पुलिसकर्मी लगातार अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं महिला पुलिसकर्मी भी विभिन्न चौक चौराहों पर नियमित रूप से अपने ड्यूटी निभा रही है ऐसे पुलिसकर्मियों का सम्मान करना पूरे महकमे का सम्मान है. उन्होंने बताया कि, जिन महिला पुलिसकर्मियों का सम्मान किया गया उनमें संगीता कुमारी, पूजा कुमारी, सोनी कुमारी, खुशबू कुमारी, दामिनी शामिल हैं.
डॉ. हनुमान प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि, कोरोना संक्रमण काल में ड्यूटी में मुस्तैद पुलिस कर्मियों के लिए इम्यूनाइजेशन एंड वेलफेयर संस्थान के द्वारा मॉडल थाना के समीप शेड का निर्माण कराया गया था. ऐसे ही अन्य शेडों का भी निर्माण नगर के सिंडीकेट, चीनी मिल पुल आदि जगहों पर किया जा रहा है. जल्द ही पुलिसकर्मियों के बैठने के लिए छायादार शेड बन के तैयार होंगे. उन्होंने बताया कि, कर्तव्य पथ पर अडिग पुलिसकर्मियों के सम्मान के लिए उन्होंने पहले से भी योजना बनाई थी. इसी बीच एसडीपीओ का निर्देश प्राप्त होते ही उन्होंने यह कार्यक्रम आयोजित किया.
0 Comments