पुलिस कप्तान उपेंद्र नाथ वर्मा से भी आग्रह किया कि, शीघ्र ही मामले की निष्पक्षता से जांच कर सत्य को उजागर किया जाए. यह मामला सिर्फ और सिर्फ विधायक से ही संबंधित नहीं बल्कि कहीं ना कहीं इससे कांग्रेस पार्टी की छवि पर भी असर पड़ रहा है.
![]() |
फेसबुक पर सदर विधायक के साथ विक्की तिवारी की तस्वीरें |
- युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने पूछा, निर्दोष हैं तो भाग क्यों रहे हैं विधायक
- कार्यकर्ताओं से मारपीट करने के आरोपी धनंजय मिश्रा ने कहा, विधायक पर करेंगे मानहानि का मुकदमा
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी के द्वारा शराब बरामदगी मामले में खुद को निर्दोष बताए जाने पर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पंकज उपाध्याय ने कहा यदि विधायक निर्दोष है तो उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक की भांति न्यायालय अथवा पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करते हुए अपना पक्ष रखना चाहिए. जब विधायक के चालक द्वारा स्वयं इस बात को स्वीकार किया गया है कि, शराब ले आने का निर्देश अभिमन्यु तिवारी नामक व्यक्ति के द्वारा विधायक की सहमति से दिया गया तो झूठ-मूठ की अनर्गल बयानबाजी और दूसरे पर दोषारोपण करना उचित नहीं है. क्योंकि, वर्तमान वर्ष चुनावी वर्ष है और किसी राष्ट्रीय दल के विधायक का इस प्रकार विवादों में घिरना कहीं ना कहीं पार्टी की छवि को भी नुकसान पहुंचा रहा है. पंकज उपाध्याय ने पुलिस कप्तान उपेंद्र नाथ वर्मा से भी आग्रह किया कि, शीघ्र ही मामले की निष्पक्षता से जांच कर सत्य को उजागर किया जाए. यह मामला सिर्फ और सिर्फ विधायक से ही संबंधित नहीं बल्कि कहीं ना कहीं इससे कांग्रेस पार्टी की छवि पर भी असर पड़ रहा है.
![]() |
राशन वितरण के दौरान की विक्की की तस्वीरें |
उधर, कुछ दिनों पूर्व राशन बांटने के क्रम में ही सदर विधायक के समर्थकों के साथ उमरपुर पंचायत के पूर्व मुखिया प्रत्याशी धनंजय मिश्रा के साथ विवाद की बात सामने आई थी. विधायक ने एक निजी चैनल को दिए अपने बयान में यह संभावना दर्शाई है, कि कहीं न कहीं इस प्रकरण के पीछे धनंजय मिश्रा का हाथ है जो कि, एक अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है. इस बाबत जब धनंजय मिश्रा से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि, विधायक एक सच को छुपाने के लिए हजार झूठ बोल रहे हैं. अपने आप को निर्दोष साबित करने हेतु विधायक के द्वारा अपने ही कार्यकर्ता विक्की तिवारी को फंसाया जा रहा है. ज्ञात हो कि, विधायक ने अपने बयान में कहा था कि वह विक्की तिवारी को नहीं जानते धनंजय मिश्रा ने बताया कि विक्की तिवारी लगातार संजय कुमार तिवारी के संपर्क में ही रहता है. सोशल मीडिया पर विक्की तिवारी और संजय तिवारी की अनेकों तस्वीर मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि विधायक मामले को विक्की पर थोपकर खुद इससे बचना चाहते हैं जबकि उनके प्रतिनिधि अमरनाथ पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय द्वारा जेल में पहुंचकर विक्की तिवारी से मुलाकात की गई.
![]() |
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज उपाध्याय |
धनंजय ने विधायक द्वारा खुद को को अपराधी कहे जाने पर कहा कि, किसी व्यक्ति को दूसरे पर दोषारोपण करने से पहले स्वयं के भीतर झांक लेना चाहिए. जिस व्यक्ति पर पहले से ही अपहरण तथा कई तरह के मामले कोरान सराय थाने से लेकर उत्तर प्रदेश तक में दर्ज हैं. ऐसे लोग पहले स्वयं अपना आत्म निरीक्षण कर ले. उन्होंने आशंका जताई कि, विधायक उनकी हत्या भी करा सकते हैं. ऐसे में उन्होंने अपने अधिवक्ता के साथ मिलकर विधायक पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराए जाने की बात कही.
0 Comments