गोलीबारी से थर्राया बसौली, 80 चक्र से ज्यादा चली गोलियां ..

छोटकी बसौली गांव के रहने वाले मुसाफिर यादव और राम सागर यादव के बीच सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर कई वर्षों से झगड़ा चल रहा था. दरअसल, गाँव के लोगों की पानी के निकासी के लिए एक नाले का निर्माण कराया जाना था जिसको लेकर सोमवार को अमीन के द्वारा जमीन की मापी की गई और पूरे मामले को ठीक करा लिया गया. 

- सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर  आमने-सामने आए दो पक्ष
- गंभीर हालत में घायलों को किया गया पटना रेफर.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: औद्योगिक थाना क्षेत्र का छोटकी बसौली गांव सोमवार को गोलियों के तड़तड़ाहट से दहल उठा. सरकारी जमीन पर नाला विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई गोलीबारी में एक पक्ष के आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों को गंभीर हालत में पटना रेफर कर दिया गया वहीं, घटना की सूचना मिलते ही औद्योगिक थाने के पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी. घायलों में छोटकी बसौली गांव के रहने वाले राम अवध यादव, हीरा यादव, ललन यादव, विष्णु यादव, शिव कर्मा यादव और लाल बिहारी यादव शामिल हैं.

इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक छोटकी बसौली गांव के रहने वाले मुसाफिर यादव और राम सागर यादव के बीच सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर कई वर्षों से झगड़ा चल रहा था. दरअसल, गाँव के लोगों की पानी के निकासी के लिए एक नाले का निर्माण कराया जाना था जिसको लेकर सोमवार को अमीन के द्वारा जमीन की मापी की गई और पूरे मामले को ठीक करा लिया गया. 

इसी बीच मुसाफिर यादव ने सरकारी जमीन में पड़े पतले नाले को जेसीबी से बंद करवाना शुरु कर दिया. नाले को बंद होता देख राम सागर यादव ने इसका विरोध किया तो मुसाफिर यादव और उसके समर्थकों ने राम सागर यादव और उसके घरवालों पर गोलियां चलानी शुरु कर दी. 


बताया जा रहा है कि करीब 80 चक्र गोलियां चलाई गयी हैं. गोलीबारी राम सागर यादव के पक्ष के 6 लोग जख्मी हो गए. किसी तरह स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना औद्योगिक थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने सभी की स्थिति को नाजुक देखते हुए पटना रेफर कर दिया. औद्योगिक थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि, जमीनी विवाद पर गोलीबारी की घटना हुई है. मामले की जांच की जा रही है.














Post a Comment

0 Comments