बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री चौबे की पहल पर आज एलएंडटी ने मास्क एवं वेंटीलेटर सोंपे हैं. उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त जरूरतमंदों के बीच श्री चौबे की पहल पर भोजन सामग्री का वितरण पूरे संसदीय क्षेत्र में किया जा रहा है. स्वास्थ्य सामग्री भी बड़ी संख्या में उपलब्ध कराई गई है.
- एलएनटी कंपनी द्वारा जिला प्रशासन को सौंपे गए मास्क एवं वेंटिलेटर
- पूरे संसदीय क्षेत्र में जरूरतमंदों के लिए राशन वितरण का भी चलाया जा रहा अभियान
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे की पहल पर एलएंडटी द्वारा जिला प्रशासन को 19 हजार एन 95 मास्क एवं दो वेंटिलेटर कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा सौंपा गया. इसके पहले भी कंपनी द्वारा पीपीई उपलब्ध कराया गया है.
दरअसल, सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत बड़ी संख्या में सामाजिक संगठन एवं व्यक्तिगत रूप से सामाजिक कार्यकर्ता केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्री चौबे की पहल पर जरूरतमंदों की सेवा में जुटे हुए हैं. आईटी सेल के पूर्व जिला संयोजक नितिन मुकेश ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री चौबे की पहल पर आज एलएंडटी ने मास्क एवं वेंटीलेटर सोंपे हैं. उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त जरूरतमंदों के बीच श्री चौबे की पहल पर भोजन सामग्री का वितरण पूरे संसदीय क्षेत्र में किया जा रहा है. स्वास्थ्य सामग्री भी बड़ी संख्या में उपलब्ध कराई गई है.
नितिन मुकेश ने कहा कि, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री की पहल पर पिछले 17 मई को सदर अस्पताल में ट्रूनेट मशीन को इंस्टॉल किया गया है जिससे किसी कोरोना संक्रमण की त्वरित एवं बेहतर तरीके से जाँच हो सकेगी.
0 Comments