कोरोना संक्रमण से नहीं छूट रहा जिले का नाता, फिर मिला एक संक्रमित, संख्या पहुंची 7 ..

बताया जा रहा है कि, वह सीधे क्वॉरेंटाइन सेंटर पर पहुंचे थे इसलिए अन्य लोगों में संक्रमण का खतरा तो कम है लेकिन क्वॉरेंटाइन सेंटर के सभी लोगों को विशेष एहतियात बरतने की बात कही गई है. इसके साथ ही अन्य सभी लोगों के स्वाब का नमूना लेकर जाँच के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है. 

- इटाढ़ी क्वॉरेंटाइन सेंटर में मिला कोरोना का संक्रमित मरीज़
- महाराष्ट्र से ट्रक में बैठ कर पहुँचे थे बक्सर, इटाढ़ी में हुए थे क्वॉरेंटाइन

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले में कोरोना संक्रमण की चेन एक बार फिर से जुड़नी शुरू हो गई है. एक बार फिर क्वॉरेंटाइन किए गए एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है. बताया जा रहा है कि जिस प्रवासी व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है वह ट्रक के माध्यम से महाराष्ट्र से आए हुए थे. बताया जा रहा है कि, वह सीधे क्वॉरेंटाइन सेंटर पर पहुंचे थे इसलिए अन्य लोगों में संक्रमण का खतरा तो कम है लेकिन क्वॉरेंटाइन सेंटर के सभी लोगों को विशेष एहतियात बरतने की बात कही गई है. इसके साथ ही अन्य सभी लोगों के स्वाब का नमूना लेकर जाँच के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है. 

जानकारी देते हुए सूचना सह जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि, सोमवार को 44 लोगों के रिपोर्ट प्राप्त हुई है. जिनमें से एक को पॉजिटिव पाया गया है. उन्होंने बताया कि, अब तक कुल 62 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया था जिनमें से 56 लोग को रोना की जंग जीत चुके हैं. हालांकि, यह सभी कंटेनमेंट जोन नया भोजपुर के ही निवासी थे लेकिन, अब जो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं वह सभी प्रवासी हैं तथा अन्य राज्यों से बक्सर पहुंचे हैं.














Post a Comment

0 Comments