उन्होंने कहा कि, जरूरतमंदों के लिए उनकी तरफ से किया गया यह कार्य भले ही छोटे स्तर पर हो लेकिन उन्होंने यथाशक्ति लोगों की मदद करने का प्रण किया है और आगे भी करते रहेंगे.
- साबित खिदमत फाउंडेशन तथा राजश्री स्वर्ण स्टूडियो के द्वारा किया गया नगर में वितरण
- ग्रामीण इलाके में भी मास्क तथा सैनिटाइजर का भाजपा नेता ने किया वितरण
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लॉक डाउन में फंसे जरूरतमंदों के बीच सामाजिक संगठनों के द्वारा लगातार मदद पहुंचाई जा रही है. इसी क्रम में साबित खिदमत फाउंडेशन के द्वारा नगर के नगर के दर्जी मोहल्ले में में एक बार फिर 10 जरूरतमंद परिवारों को गोद लिया गया तथा उनके बीच राशन सामग्री पहुंचाई गई. संस्था के निदेशक डॉ. दिलशाद आलम ने बताया कि, उनके द्वारा जिन परिवारों को गोद लिया गया है उन्हें हर संभव मदद करने की कोशिश की जा रही है. मौके पर महताब आलम, मुर्शीद रजा मो. शाकिर, हरेंद्र यादव, समेत कई लोग मौजूद रहे.
वहीं, दूसरी तरफ स्टूडियो राजश्री स्वर्ण मंदिर की तरफ से संचालक गुड्डू पाठक के द्वारा सिविल लाइंस नहर कॉलोनी में 50 से ज्यादा जरूरतमंद लोगों के बीच राशन के रूप में राहत सामग्री का वितरण किया गया. उन्होंने कहा कि, जरूरतमंदों के लिए उनकी तरफ से किया गया यह कार्य भले ही छोटे स्तर पर हो लेकिन उन्होंने यथाशक्ति लोगों की मदद करने का प्रण किया है और आगे भी करते रहेंगे. मौके पर सोनू पाठक, लालजी, जंगम यादव, गोलू, आदर्श, रमेश, गोलू श्रीवास्तव समेत कई लोग मौजूद रहे.
उधर कनझरुआ पंचायत के बेरिया गांव के वार्ड नंबर 5 में वार्ड सदस्य तथा भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष मुन्ना सिंह के द्वारा ग्रामीणों के बीच मास्क तथा सैनिटाइजर का वितरण किया गया तथा इसके प्रयोग के संदर्भ में जानकारी दी गई. उन्होंने बताया कि, कोरोना वायरस संक्रमण के से बचने के लिए मास्क तथा सैनिटाइजर का प्रयोग आवश्यक है तथा शारीरिक दूरी बनाए रखना भी जरूरी है.
0 Comments