सुबह 7 से शाम 5 बजे तक निबंधन कार्यालय में होगी रजिस्ट्री ..

राज्य सरकार द्वारा अधिसूचना अवकाश के दिनों को छोड़कर अन्य सभी दिनों में निबंधन कार्यालय खुले रहेंगे. इस दौरान ऑनलाइन अपॉइंटमेंट के आधार पर ही दस्तावेजों का निबंधन किया जा सकेगा.

- सहायक निबंधन महा निरीक्षक के द्वारा प्रेषित पत्र में दी गई जानकारी
- कोरोना संक्रमण काल के दौरान नई समयावधि  में होगा कार्य

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सहायक निबंधक महानिरीक्षक के आदेशानुसार बक्सर सहित पूरे बिहार में निबंधन कार्यालय का कार्यकाल सुबह 7:00 बजे से संध्या 5:00 बजे तक निर्धारित किया गया है .दरअसल, लॉक डाउन की अवधि में समुचित ढंग से राजस्व की प्राप्ति एवं सोशल डिस्टेंसिंग आदि का अनुपालन कराने हेतु कार्यकाल को संशोधित किया गया है. 

सभी जिलाधिकारी एवं सहायक निबंधक को प्रेषित अपने पत्र में निबंधन महानिरीक्षक अवधेश कुमार झा द्वारा बताया गया है कि कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति को ध्यान में रखते हुए दस्तावेज निबंधन हेतु निबंधन कार्यालयों की अवधेश सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक निर्धारित की गई है. राज्य सरकार द्वारा अधिसूचना अवकाश के दिनों को छोड़कर अन्य सभी दिनों में निबंधन कार्यालय खुले रहेंगे. इस दौरान ऑनलाइन अपॉइंटमेंट के आधार पर ही दस्तावेजों का निबंधन किया जा सकेगा.














Post a Comment

0 Comments