वीडियो : बक्सर में पेट्रोल पंप कर्मी की संदिग्ध मौत, हत्या का आरोप लगाकर सड़क जाम ..

आक्रोशित लोगों ने पेट्रोल पंप संचालक पर आरोप लगाते हुए सदर अस्पताल गेट के समीप चौसा-बक्सर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. सड़क जाम शाम करीब 6 बजे शुरू हुआ, जिससे मुख्य मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई.

रोते-बिलखते स्वजन




                                         





  • सैलरी विवाद के बाद बुलाने का आरोप, परिजनों ने हत्या बताया
  • सदर अस्पताल के पास चौसा-बक्सर मुख्य मार्ग घंटों जाम

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के चौसा-कोचस मुख्य मार्ग पर करैला डेरा गांव के समीप रविवार को हुई बाइक दुर्घटना में पेट्रोल पंप कर्मी की मौत के बाद मामला संदिग्ध बन गया है. मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव निवासी 35 वर्षीय अभिषेक कुमार के रूप में हुई है. वह रामपुर स्थित विश्वनाथ फ्यूल सर्विस सेंटर पर पिछले करीब आठ वर्षों से नोजलमैन के रूप में कार्यरत थे. घटना के बाद परिजनों ने इसे सड़क हादसा मानने से इनकार करते हुए साजिश के तहत हत्या का आरोप लगाया है.

सदर अस्पताल गेट पर अफरातफरी का माहौल

परिजनों के अनुसार अभिषेक पिछले दो दिनों से ड्यूटी पर नहीं जा रहे थे. उनका कहना है कि वह सैलरी बढ़ाने की मांग को लेकर पेट्रोल पंप संचालक से नाराज थे. सैलरी नहीं बढ़ने के कारण वह घर पर ही रह रहे थे. आरोप है कि रविवार को पेट्रोल पंप संचालक ने उन्हें बातचीत के लिए बुलाया था. इसी दौरान रास्ते में यह घटना हुई. परिजन इसे सामान्य दुर्घटना नहीं बल्कि पूर्व नियोजित साजिश मान रहे हैं.

स्थानीय लोगों के मुताबिक करैला डेरा गांव के पास सड़क पर गंभीर रूप से घायल पड़े अभिषेक को देखकर ग्रामीणों ने तत्काल डायल 112 को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल बक्सर रेफर कर दिया. सदर अस्पताल पहुंचने के बाद इलाज के दौरान डॉक्टरों ने अभिषेक को मृत घोषित कर दिया.

मौत की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में सदर अस्पताल पहुंच गए. आक्रोशित लोगों ने पेट्रोल पंप संचालक पर आरोप लगाते हुए सदर अस्पताल गेट के समीप चौसा-बक्सर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. सड़क जाम शाम करीब 6 बजे शुरू हुआ, जिससे मुख्य मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. कई घंटों तक आवागमन पूरी तरह बाधित रहा और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

सड़क जाम की सूचना पर नगर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया. परिजन मामले में नामजद कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे. समाचार लिखे जाने तक रात करीब 9 बजे तक भी सड़क जाम पूरी तरह समाप्त नहीं हो सका था.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना की जांच सभी पहलुओं से की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी. परिजनों के आवेदन के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. घटना के बाद से इलाके में तनाव और चर्चा का माहौल बना हुआ है.

वीडियो : 








Post a Comment

0 Comments