खुले में जीवन गुजार रहे जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया. इस दौरान अधिकारियों ने न सिर्फ कंबल बांटे, बल्कि लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओं की जानकारी भी ली और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.
- सदर एसडीएम और एसडीपीओ खुद उतरे मैदान में, जरूरतमंदों को दी राहत
- रेलवे स्टेशन सहित नगर के विभिन्न इलाकों में चला कंबल वितरण अभियान
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बीच बक्सर जिला प्रशासन ने मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए जरूरतमंदों के लिए राहत अभियान तेज कर दिया है. बढ़ती ठंड से सबसे अधिक प्रभावित बेसहारा और लाचार लोगों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से प्रशासनिक अधिकारी खुद सड़कों पर उतरे और उन्हें कंबल उपलब्ध कराए.
सदर एसडीएम अविनाश कुमार और एसडीपीओ गौरव पांडेय ने नगर के विभिन्न इलाकों के साथ-साथ रेलवे स्टेशन पहुंचकर खुले में जीवन गुजार रहे जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया. इस दौरान अधिकारियों ने न सिर्फ कंबल बांटे, बल्कि लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओं की जानकारी भी ली और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.
अधिकारियों ने कहा कि अचानक बढ़ी ठंड और शीतलहर के कारण खुले आसमान के नीचे रहने वालों के लिए यह समय बेहद चुनौतीपूर्ण है. ऐसे में प्रशासन का प्रयास है कि कोई भी जरूरतमंद ठंड के कारण परेशानी में न रहे. उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और जरूरत के अनुसार अन्य इलाकों में भी कंबल वितरण किया जाएगा.
स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ठंड के इस दौर में कंबल मिलना उनके लिए बड़ी राहत है. प्रशासन की इस मानवीय पहल से जरूरतमंदों के चेहरों पर राहत और संतोष साफ नजर आया.





.png)
.gif)








0 Comments