चौसा खेल मैदान के विकास का सांसद का वादा, करोड़ों रुपये होंगे खर्च ..

भरोसा दिलाया कि आर एंड आर (पुनर्वास एवं विकास) योजना के तहत इस मैदान का समुचित विकास कराया जाएगा. चाहे इसके लिए करोड़ों रुपये ही क्यों न खर्च करने पड़ें.




                                         


  • सेमीफाइनल में बलिया को 1-0 से हराया, खिलाड़ियों के जज्बे ने जीता दिल
  • चौसा के मैदान पर फुटबॉल का रोमांच, गाजीपुर इलेवन फाइनल में

बक्सर टॉप न्यूज़,  बक्सर : जिले के चौसा नगर पंचायत अंतर्गत आदर्श उच्च विद्यालय के खेल मैदान में रविवार को फुटबॉल का रोमांच अपने चरम पर नजर आया. शेरशाह सूरी जनकल्याण संस्थान के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश की गाजीपुर एकादश ने कड़े संघर्ष के बाद बलिया एकादश को 1-0 से पराजित कर फाइनल में जगह बना ली. दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार तालमेल, तेज रफ्तार और अनुशासित खेल का प्रदर्शन कर दर्शकों को अंत तक सीट से बांधे रखा.

मैच का भव्य उद्घाटन बक्सर के लोकप्रिय सांसद सुधाकर सिंह, पूर्व विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, एसटीपीएल के प्रभारी सीईओ संदीप कुमार एवं वरीय प्रबंधक मितेश यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. उद्घाटन के दौरान खेल मैदान दर्शकों से खचाखच भरा रहा और हर पास, हर मूव पर तालियों की गूंज सुनाई देती रही.

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए सांसद सुधाकर सिंह ने कहा कि चौसा आदर्श उच्च विद्यालय का खेल मैदान क्षेत्र की पहचान है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि आर एंड आर (पुनर्वास एवं विकास) योजना के तहत इस मैदान का समुचित विकास कराया जाएगा. चाहे इसके लिए करोड़ों रुपये ही क्यों न खर्च करने पड़ें, यहां राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के आयोजन की पूरी व्यवस्था की जाएगी.

पूर्व विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने कहा कि खेल युवाओं के चरित्र निर्माण का सबसे सशक्त माध्यम है. चौसा जैसे कस्बाई क्षेत्र में इस स्तर की प्रतियोगिता यह साबित करती है कि ग्रामीण प्रतिभाएं किसी से कम नहीं हैं. ऐसे आयोजन युवाओं को नशा और गलत रास्तों से दूर रखकर सकारात्मक दिशा देते हैं.

एसटीपीएल के प्रभारी सीईओ संदीप कुमार ने कहा कि एसटीपीएल सामाजिक दायित्वों के तहत खेल, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में निरंतर सहयोग करता रहा है. भविष्य में भी चौसा क्षेत्र में खेल गतिविधियों के विकास के लिए हरसंभव सहयोग दिया जाएगा. वरीय प्रबंधक मितेश यादव ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

शेरशाह सूरी जनकल्याण संस्थान के अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार यादव ने बताया कि इस चार दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्रामीण और कस्बाई क्षेत्रों की छिपी प्रतिभाओं को मंच देना है. उन्होंने कहा कि खेल से शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास होता है और भविष्य में इस प्रतियोगिता को और बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा.

मैच के दौरान खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. आयोजन समिति में वार्ड पार्षद चंदन चौधरी, आनंद रावत, गोलू उपाध्याय, महेंद्र पांडे, अधिवक्ता रामलखन पाल, डॉ. सुनील सिंह यादव, प्रो. रमेशचंद श्रीवास्तव, रामाशीष सिंह, संजय मास्टर, मुन्ना चौधरी, रामप्रवेश राजभर, इदरीस नट, रामेश्वर चौहान, श्रीमन नारायण पाण्डेय, विनोद कुमार यादव, पंकज कुमार सिंह, रामजीत गोंड़, बसंती देवी, भरत पांडेय सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

सोमवार को दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला बक्सर एकादश और आरा एकादश के बीच खेला जाएगा, जिसको लेकर खेल प्रेमियों में पहले से ही उत्साह चरम पर है.












Post a Comment

0 Comments