उन्होंने बताया कि, अब तक कुल 45 मरीज ठीक हो चुके हैं. इस प्रकार जिले में केवल 11 मामले एक्टिव है. इस प्रकार यदि 6 संक्रमित मरीजों की एक्सरे एवं ब्लड रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो उन्हें शुक्रवार को डिस्चार्ज किया जा सकता है.
- कोरोना संक्रमण मुक्त होने की राह पर है अपना जिला
- सतर्कता बरतने की जताई जा रही है जरूरत
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कोरोना संकट के दौरान जिलेवासियों के लिए अच्छी ख़बर सामने आ रही है. 56 संक्रमित मरीजों में 25 मरीज पूर्णतः स्वस्थ हो चुके हैं वहीं, 6 मरीजों की दूसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आयी है. ऐसे में अब केवल 5 मरीजों पर स्वास्थ्य विभाग तथा जिला प्रशासन नज़र बनाये हुए है.
इस बाबत सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि, गुरुवार को इनमें 26 संक्रमित मरीजों को संक्रमण मुक्त पाया गया है. उनका एक्सरे एवं ब्लड टेस्ट कराने के बाद उनको संक्रमण मुक्त पाया गया है. जिसके बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया.वहीं, 6 लोगों की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है अब उनका एक्सरे एवं ब्लड टेस्ट कराने के बाद उन्हें पूर्ण रूप से संक्रमण मुक्त माना जाएगा.
उन्होंने बताया कि, अब तक कुल 45 मरीज ठीक हो चुके हैं. इस प्रकार जिले में केवल 11 मामले एक्टिव है. इस प्रकार यदि 6 संक्रमित मरीजों की एक्सरे एवं ब्लड रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो उन्हें शुक्रवार को डिस्चार्ज किया जा सकता है. इसके अतिरिक्त जिनकी प्रथम रिपोर्ट नेगेटिव आई है उनकी भी अन्य रिपोर्ट्स के आलोक में छुट्टी हो सकती है. हालांकि, डीपीआरओ ने बताया है कि, हर व्यक्ति को यह ध्यान देना होगा कि, वह अति उत्साह में लॉक डाउन का उल्लंघन करते हुए कोरोना संक्रमण के वाहक नहीं बने.









0 Comments