78 दिनों से चली आ रही नियोजित शिक्षकों की हड़ताल समाप्त ..

अपर मुख्य सचिव महाजन के मुताबिक शिक्षा विभाग के अनुरोध पर दोनों संगठनों ने बेमियादी हड़ताल को वापस लेने की घोषणा की और इसकी लिखित सूचना विभाग को दी है. शिक्षक संगठनों की मांग पर कोरोना महामारी के बाद सामान्य स्थिति होने पर उनके प्रतिनिधियों के साथ वार्ता होगी.

- शिक्षकों के प्रतिनिधियों की मुख्यमंत्री के साथ हुई वार्ता के बाद लिया गया निर्णय
- हड़ताल अवधि के वेतन के सामंजन तथा मुकदमे वापस लेने की शर्त मंजूर


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार में 78 दिनों से चली आ रही चार लाख नियोजित शिक्षकों की हड़ताल समाप्त हो गई है. मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के साथ माध्‍यमिक शिक्षक संघ की वार्ता के बाद हड़ताल को वापस लेने की घोषणा की गई. इस तरह,  राज्य सरकार के लिखित आश्वासन पर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक समन्वय समिति और बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने सोमवार को हड़ताल खत्म करने की घोषणा की.

बताया जा रहा है कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने अपने कार्यालय कक्ष में दोनों संगठनों के प्रमुख प्रतिनिधियों से बातचीत की. अपर मुख्य सचिव महाजन के मुताबिक शिक्षा विभाग के अनुरोध पर दोनों संगठनों ने बेमियादी हड़ताल को वापस लेने की घोषणा की और इसकी लिखित सूचना विभाग को दी है. शिक्षक संगठनों की मांग पर कोरोना महामारी के बाद सामान्य स्थिति होने पर उनके प्रतिनिधियों के साथ वार्ता होगी.

बताया जा रहा है कि,  हड़ताल अवधि में जिन शिक्षकों पर दंडात्मक (निलंबन, प्राथमिकी) कार्रवाई हुई वो सब वापस ली जाएगी. हड़ताल अवधि को छुट्टियों में सामंजित किया जाएगा. हड़ताल अवधि के वेतन का एकमुश्त भुगतान होगा. साथ ही समान काम, समान वेतन और सेवा शर्त नियमावली जैसे मुद्दों पर कोरोना महामारी के बाद परिस्थिति सामान्य होने पर वार्ता होगी.

बता दें कि, इसी वर्ष 17 फरवरी से बिहार नियोजित प्रारंभिक प्रारंभिक समन्वय समिति की हड़ताल शुरू हुई थी, जबकि 25 फरवरी से बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने हड़ताल शुरू की थी. शिक्षकों ने मैट्रिक परीक्षा से भी खुद को अलग रखा था. इसके साथ ही मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा की कॉपियों के मूल्‍यांकन से भी हड़ताली शिक्षकों ने खुद को अलग रखा था. हालांकि, बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट के तीनों संकायों का रिजल्‍ट समय से पहले दे दिया था, जबकि मैट्रिक का रिजल्‍ट अभी तक पेंडिंग है. बताया जाता है कि, मैट्रिक की कॉपियों का मूल्‍यांकन कार्य अभी पूरा नहीं हो सका है.














Post a Comment

0 Comments