बाइक रजिस्ट्रेशन प्लेट पर नंबर के जगह कुछ और लिखवा कर चल रहे लोगों के विरुद्ध हो रही कार्रवाई ..

उन्होंने बताया कि, वरीय अधिकारियों से मिले निर्देश के आलोक में वाहन जांच अभियान लगातार चलाया जाता रहेगा. लोगों से अपील करते हुए यातायात प्रभारी ने कहा कि, लोग जुर्माने से बचने के लिए नहीं बल्कि अपने जीवन के रक्षार्थ ट्रैफिक नियमों का पालन करें.

- नियमित रूप से चलाया जा रहा है वाहन जांच अभियान
- प्रतिदिन दर्जनों वाहनों से वसूला जा रहा हजारों रुपये जुर्माना

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कोरोना संकट काल के दौरान बक्सर में नियमित रूप से वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. वाहन जांच के क्रम में एक बाइक पर डबल राइडिंग, हेलमेट तथा अन्य जरूरी कागजातों की जांच लगातार की जा रही है. यातायात प्रभारी अंगद सिंह बताते हैं कि, प्रतिदिन केवल नगर क्षेत्र में औसतन 15 से 20 हज़ार रुपये बतौर जुर्माना वसूला जा रहा है. बावजूद इसके अधिकांश लोगों में अभी भी जागरूकता का अभाव देखा जा रहा है.

उन्होंने बताया कि, कई बार ऐसा देखा जा रहा है कि, हेलमेट आदि रहते हुए भी लोग उसे पहनने के बजाय वाहन में लटका कर चल रहे हैं. वहीं बाइक के नंबर प्लेट पर नम्बर के स्थान पर कुछ और लिखवा कर भी चलते हुए लोग देखे जा रहे हैं. जबकि बाइक के आगे और पीछे दोनों  रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट पर वाहन की रजिस्ट्रेशन संख्या लिखवा कर चलना है. प्रशासन ऐसे लोगों के विरुद्ध पूरी सख्ती से कार्रवाई कर रहा है. उन्होंने बताया कि, वरीय अधिकारियों से मिले निर्देश के आलोक में वाहन जांच अभियान लगातार चलाया जाता रहेगा. लोगों से अपील करते हुए यातायात प्रभारी ने कहा कि, लोग जुर्माने से बचने के लिए नहीं बल्कि अपने जीवन के रक्षार्थ ट्रैफिक नियमों का पालन करें.














Post a Comment

0 Comments