प्रवासी श्रमिकों से हो रही अवैध वसूली, सरकार व प्रशासन मौन: जाप

दलालों के द्वारा श्रमिकों का शोषण भी किया जा रहा है. ऐसा देखा जा रहा है कि, श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आने वाले मजदूरों से किराए के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है लेकिन, सरकार तथा प्रशासनिक स्तर पर ऐसे लोगों के विरुद्ध कोई कार्रवाई अभी तक नजर नहीं आ रही.

- मजदूरों की सकुशल घर वापसी तथा उन पर हो रहे अत्याचार को लेकर एक दिवसीय शांतिपूर्ण प्रदर्शन का हुआ आयोजन
- कार्यकारी जिलाध्यक्ष ने कहा, मजदूरों को सकुशल वापस लाने में विफल है सरकार

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: प्रवासी मजदूरों के जल्द से जल्द घर वापसी तथा उन पर हो रहे अत्याचार और शोषण के खिलाफ जन अधिकार पार्टी के द्वारा एक दिवसीय शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया गया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए सपने मुंह पर मास्क लगाकर तथा हाथ में नारे लिखी हुई तख्तियां को लेकर सरकार के समक्ष अपनी बात रखी.

मौके पर कार्यकारी जिला अध्यक्ष सोनू खरवार ने बताया कि, प्रवासी श्रमिकों को वापस लाने में सरकार विफल साबित हो रही है. दूसरी तरफ दलालों के द्वारा श्रमिकों का शोषण भी किया जा रहा है. ऐसा देखा जा रहा है कि, श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आने वाले मजदूरों से किराए के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है लेकिन, सरकार तथा प्रशासनिक स्तर पर ऐसे लोगों के विरुद्ध कोई कार्रवाई अभी तक नजर नहीं आ रही. इसी परिपेक्ष्य में राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के निर्देश पर एक दिवसीय धरना देते हुए सरकार से यह मांग की गई कि, वह मजदूरों के हितार्थ जल्द से जल्द कोई फैसला लें ताकि सबको न्याय मिल सके.














Post a Comment

0 Comments