अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के मौके पर पहली नर्स को स्वास्थ्य कर्मियों ने किया नमन ..

सदर अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ ने विश्व की पहली नर्स की तस्वीर के समक्ष पर दीप जलाकर अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस की शुरुआत की. जिसके बाद सभी सभी ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए. 

-  दीप जला तथा पुष्पांजलि कर पहली महिला नर्स को दी श्रद्धांजलि
- वक्ताओं ने कहा, और भी चुनौतीपूर्ण हो गई है नर्सों की भूमिका


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सदर अस्पताल में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया इस दौरान अस्पताल में नर्सों ने फ्लोरेंस नाइटिंगेल की तस्वीर के समक्ष दीप जलाकर कर पुष्प अर्पित किए. वहीं, स्टाफ नर्स ने केक काटकर भी अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया.


इस दौरान वक्ताओं ने बताया कि, विश्व की पहली नर्स फ्लोरेंसन नाइटिंगेल का जन्मदिन अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के रूप में मनाया जाता है. 12 मई को मनाए जाने वाला अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस नर्सिंग से जुड़ी महिलाओं के लिए बहुत अहम है. दूसरी तरफ कोरोना संकट के दौरान नसों को भूमिका और भी बढ़ जा रही है. सभी प्रकार की चुनौतियों के बीच वह लगातार बीमार लोगों की सेवा करने में जुटी रहती हैं.

मंगलवार को सदर अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ ने विश्व की पहली नर्स की तस्वीर के समक्ष पर दीप जलाकर अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस की शुरुआत की. जिसके बाद सभी सभी ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए. कार्यक्रम के दौरान नर्स सबिता कुमारी, सुषमा कुमारी, अंजू कुमारी, माला कुमारी के साथ ही सदर अस्पताल के चिकित्सक, चिकित्सा कर्मी तथा गैर चिकित्सा कर्मी भी मौजूद थे.














Post a Comment

0 Comments