जैसे ही ट्रेन खड़ी हुई कि उसमें सवार 14 यात्री ट्रेन से उतरकर फरार हो गए. इसकी सूचना जब रेल प्रशासन को मिली कि, दानापुर रेलमंडल में खलबली मच गई. आरपीएफ तथा स्थानीय पुलिस के सहयोग से सभी 14 यात्रियों को बरामद कर लिया गया.
- श्रमिक एक्सप्रेस के टुड़ीगंज स्टेशन पर रुकते ही भागने के फिराक में थे प्रवासी श्रमिक
- आरपीएफ तथा कृष्णब्रह्म थाना पुलिस के अथक प्रयास से पकड़े गए सभी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: एक तरफ जहां पूरा देश कोरोना वायरस से लड़ने के लिए एक साथ खड़ा है वहीं, कुछ लोग हालात की गंभीरता को नहीं समझ रहे कथा मामूली स्वार्थ के लिए कई लोगों की जान खतरे में डालने पर तुले हुए हैं। ऐसा ही एक वाकया उस समय सामने आया जब मंगलवार को दानापुर रेलमंडल के डाउन में जा रही 09725 श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन अचानक टुड़ीगंज स्टेशन के पश्चिम आउटर सिग्नल पर स्टेशन का लिक फेल होने से खड़ी हो गई.
जैसे ही ट्रेन खड़ी हुई कि उसमें सवार 14 यात्री ट्रेन से उतरकर फरार हो गए. इसकी सूचना जब रेल प्रशासन को मिली कि, दानापुर रेलमंडल में खलबली मच गई. आरपीएफ तथा स्थानीय पुलिस के सहयोग से सभी 14 यात्रियों को बरामद कर लिया गया. उसके बाद सबको क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया. जिसके बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली. इसी बीच कुछ किसी ने ट्रेन में चेन पुलिंग होने की अफवाह उड़ा दी थी हालांकि, बाद में टुड़ीगंज स्टेशन प्रबंधक योगेंद्र गुप्ता ने इस बात का खंडन किया.
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर करीब 1:40 बजे टुड़ीगंज स्टेशन में लिक फेल होने से डाउन में जा रही 09725 श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन टुड़ीगंज स्टेशन की पश्चिमी आउटर सिग्नल पर खड़ी हो गई. इसी बीच कुछ यात्री ट्रेन से उतर कर जाने लगे. जैसे ही इसकी सूचना आरपीएफ बक्सर और कृष्णाब्रह्म पुलिस को मिली तो पुलिस हरकत में आ गई और आनन-फानन में फरार यात्रियों की खोजबीन शुरू की गई. इस दौरान 10 यात्रियों को टुड़ीगंज स्टेशन तथा डुमरांव स्टेशन के बीच वीवीगिरी हाल्ट के पास आरपीएफ द्वारा पकड़ लिए गए. जबकि, चार यात्रियों को कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष मनोरंजन प्रसाद राय के अथक प्रयास के बाद अमथुआ तथा छतनवार गांव के बधार से पैदल जाते हुए पकड़ा गया. इन यात्रियों में कुछ बक्सर जिला के निवासी हैं तो कुछ रोहतास जिला के रहनेवाले हैं. सभी को पुलिस द्वारा क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया. आरपीएफ पोस्ट प्रभारी महेंद्र चौधरी ने कहा कि, स्थानीय पुलिस के सहयोग से ट्रेन से उतरे सभी 14 यात्रियों को बरामद कर क्वारंटाइन भेज दिया गया है.









0 Comments