इम्यून सिस्टम के विकास हेतु 'इम्यून किट' के सामग्रियों के सेवन का विधि बताते हुए सभी को योग्याभ्यास, प्राणायाम और ध्यान करने का सुझाव दिया. सबने इसके लिए संकल्प लिया और ऑनलाइन माध्यम से एक समय का निर्धारण कर शिक्षक के मार्गदर्शन में विभिन्न प्राणायाम और ध्यान सीखने और अभ्यास करने पर सहमति व्यक्त की.
- श्री श्री रविशंकर के जन्म दिवस के मौके पर आयोजित था कार्यक्रम
- इम्यून सिस्टम मजबूत करने तथा योगाभ्यास के संदर्भ में हुई चर्चा
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक और आध्यात्मिक गुरु शांति दूत श्री श्री रविशंकर के जन्मदिवस के मौके पर आर्ट ऑफ लिविंग सेंटर, बक्सर ने कोरोना वारियर्स और पत्रकारों के बीच कोरोना कोविड 19 के इस महामारी के दौर में इम्यून किट, हैंड सेनेटाइजर और मास्क के रूप में सूती गमछे का वितरण किया. आर्ट ऑफ लिविंग की शिक्षिका श्रीमति वर्षा पांडेय व स्टेट एपेक्स मेंबर दीपक पांडेय के अलावा सभी पत्रकारों ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए बारी- बारी से गुरुदेव के चरणों मे श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
मौके पर दीपक पांडेय ने इम्यून सिस्टम के विकास हेतु 'इम्यून किट' के सामग्रियों के सेवन का विधि बताते हुए सभी को योग्याभ्यास, प्राणायाम और ध्यान करने का सुझाव दिया. सबने इसके लिए संकल्प लिया और ऑनलाइन माध्यम से एक समय का निर्धारण कर शिक्षक के मार्गदर्शन में विभिन्न प्राणायाम और ध्यान सीखने और अभ्यास करने पर सहमति व्यक्त की. श्री पांडेय ने बताया कि "जिस प्रकार हनुमान जी ने संजीवनी लाकर लक्ष्मण जी को गम्भीर परिस्थिति से उबारने में सहयोग दिया ठीक उसी प्रकार बक्सर जिले के समाज सेवी श्री हनुमान अग्रवाल ने इस महामारी के समय अपनी महती भूमिका का निर्वहन करते हुए आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा उपलब्ध कराई गई. इम्यून किट को पटना से बक्सर लाने का बीड़ा उठाया और पूरा किया."
उक्त अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग के वालंटियर के रूप में डॉ0 श्वेत प्रकाश, डॉ. श्रवण कुमार तिवारी, सचिन और संजय कुमार ने लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने व इम्यून किट वितरण में अपना सहयोग दिया. कोरोना वॉरियर्स के रूप में बक्सर जिले के समस्त पत्रकार इस अवसर पर उपस्थित रहे. आर्ट ऑफ लिविंग, बक्सर ने रोटी बैंक,बक्सर के कोरोना वॉरियर्स के रूप में ऐक्टिव सभी 12 सदस्यों को भी इम्यून किट और हैंड सेनेटाइजर वितरित करते हुए गरीब, भूखे व निःसहाय लोगों के सहायतार्थ भोजन उपलब्ध कराया.











0 Comments