परंतु अब तक उस संबंध में विक्रेताओं से कुछ भी बातचीत नहीं हुई. ऐसे में विक्रेताओं ने सरकार से अविलंब मांग करते हुए कहा कि, सरकार अगर संगठन के पदाधिकारियों से विचार-विमर्श नहीं करती है तो सभी आंदोलन करने को बाध्य होंगे.
- पीडीएस दुकानदारों ने बैठक कर कई बिंदुओं पर जताई सहमति
- कहा, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के खाद्यान्न वितरण का भी मिले कमीशन
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की जिला कार्यसमिति की बैठक जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में फेयर प्राइस डीलर्स ने कहा कि, किसी भी विक्रेता के द्वारा डाटा समय से नहीं जमा करने पर उसके आवंटन को अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा बंद नहीं किया जाए. आवंटन स्थगित करना अनुचित है. ऐसा प्रशासन को नहीं करना चाहिए. वहीं, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के खाद्यान्न को वितरण करने का कमीशन भी दिया जाए.
इसके साथ ही खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री से एक माह में सभी विक्रेताओं को कमीशन एवं मानदेय देने हेतु विचार विमर्श किए जाने का आश्वासन दिया गया था परंतु अब तक उस संबंध में विक्रेताओं से कुछ भी बातचीत नहीं हुई. ऐसे में विक्रेताओं ने सरकार से अविलंब मांग करते हुए कहा कि, सरकार अगर संगठन के पदाधिकारियों से विचार-विमर्श नहीं करती है तो सभी आंदोलन करने को बाध्य होंगे.
मौके पर सचिव हृदयानंद मिश्रा, उपाध्यक्ष कपिल मुनि ठाकुर, सुरेंद्र प्रसाद, वरीय उपाध्यक्ष ललन सिंह, अनुमंडल अध्यक्ष व्यास मुनि राय, अनुमंडल अध्यक्ष हरेंद्र पासवान, शिव नारायण यादव, सुनील कुमार सिंह, फागु सिंह, भरत पाल, जवाहर चौधरी, सुरेश कुमार मेहरा, सुभाष राम, कमला चौधरी, श्रीनिवास यादव, श्रीनिवास मिश्र, चंद्रदेव सिंह, हरी कुंवर राम, वसी अहमद, श्यामसुंदर पाठक, राजदेव राम, दीनदयाल राम, तलिबान साह समेत कई लोग मौजूद थे.









0 Comments