बरसात में जल जमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए नप ने शुरु की तैयारी ..

वैसे तो नगर परिषद हर वर्ष सफाई के नाम पर लाखों रुपए भी खर्च करता है लेकिन, हालात जस के तस बने रहते हैं. हालांकि, नगर परिषद के द्वारा अबकी बार नगर परिषद के आंतरिक संसाधनों के द्वारा ही नाला उड़ाही का कार्य किया जा रहा है.

- बड़े नालों के बाद छोटे नालों की उड़ाही का शुरू होगा कार्य
- आंतरिक संसाधनों के द्वारा ही कार्य करा रहा है नगर परिषद

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर परिषद द्वारा बरसात के दौरान जलजमाव की समस्या से नगर वासियों को मुक्ति दिलाने के लिए नालियों की उड़ाही का कार्य ससमय शुरू कर दिया गया है. नगर परिषद क्षेत्र के सभी बड़े नालों की उड़ाही की जा रही है. नगर परिषद के पदाधिकारियों के मुताबिक आगामी एक माह के अंदर नगर के सभी छोटे-बड़े नालों की उड़ाही करते हुए बरसात में जल जमाव की समस्या से मुक्ति दिलाने का प्रयास किया जाएगा.

बताया जा रहा है कि, नगर के समाहरणालय रोड, किला मैदान, पीपरपांती रोड आदि जगहों के बड़े नालों की उड़ाही फिलवक्त की जा रही है जैसे ही उन नालों की उड़ाही का कार्य संपन्न हो जाएगा. छोटे नालों की उड़ाही का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.


बरसात के समय में नारकीय हो जाती है कई मुहल्लों की स्थिति:

बरसात के समय में नगर के विभिन्न मोहल्लों के स्थिति बेहद नारकीय हो जाती है. सोहनी पट्टी, सिविल लाइंस, नया बाजार के साथ-साथ नगर के मेन रोड में भी जलजमाव की समस्या से लोगों को रुबरु होना पड़ता है. वैसे तो नगर परिषद हर वर्ष सफाई के नाम पर लाखों रुपए भी खर्च करता है लेकिन, हालात जस के तस बने रहते हैं. हालांकि, नगर परिषद के द्वारा अबकी बार नगर परिषद के आंतरिक संसाधनों के द्वारा ही नाला उड़ाही का कार्य किया जा रहा है.

कहते हैं अधिकारी: 

बरसात के दौरान जलजमाव की समस्या से मुक्ति दिलाने के नप कृतसंकल्पित है. नाला उड़ाही का कार्य शुरू कर दिया गया है. पहले बड़े नालों की उड़ाही के बाद सभी छोटी नालियों की उड़ाही का कार्य भी शुरु होगा.

सुजीत कुमार,
कार्यपालक पदाधिकारी














Post a Comment

0 Comments