सांप की लंबाई तकरीबन 6 फीट थी तथा वह किसी विषधर श्रेणी का सांप था. हालांकि, लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए किसी तरह उसे मार गिराया. लोगों ने बताया कि यदि सांप पर नजर नहीं पड़ी होती तो किसी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था.
- लोगों ने स्वयं सांप को उतारा मौत के घाट
- सेंटर में रह रहे कोरोना संक्रमित लोगों ने लगाया व्यवस्थाओं की बदहाली का आरोप
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कोरोना संकट के दौरान नगर में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर में रह रहे कोरोना संक्रामित लोगों के बीच उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया जब मंगलवार की देर शाम सेंटर में एक बड़ा सा सांप निकल कर लोगों के बीच पहुंच गया. सांप देखते ही वहाँ रह रहे लोग इधर-उधर भागने लगे. इसी बीच उनमें से किसी ने हिम्मत दिखाई और सांप को मार डाला. हालांकि, देर रात तक आइसोलेशन सेंटर में रह रहे लोगों के बीच दहशत का माहौल बना रहा.
बताया जा रहा है कि, गोलंबर के समीप बने आइसोलेशन सेंटर में मंगलवार की देर शाम तकरीबन 9:30 बजे यह घटना हुई. लोग खा-पीकर सोने की तैयारी में थे इसी बीच यह सांप वहां पहुंच गया. जिसे देखते ही लोग इधर-उधर भागने लगे. बताया जा रहा है कि, सांप की लंबाई तकरीबन 6 फीट थी तथा वह किसी विषधर श्रेणी का सांप था. हालांकि, लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए किसी तरह उसे मार गिराया. लोगों ने बताया कि यदि सांप पर नजर नहीं पड़ी होती तो किसी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था.
आइसोलेशन सेंटर में रह रहे लोगों ने बताया कि, यहां साफ-सफाई से लेकर सुरक्षा तक के कोई विशेष इंतजाम नहीं किए गए हैं. सेंटर के बाहर जुटे पत्तल आदि फेंकने के लिए भी डस्टबिन तक नहीं लगाया गया है. मजबूरन, गंदगी को बाहर खुले में ही फेंकना पड़ता है. सेंटर में निवास कर रहे लोगों ने बताया कि, देखरेख के अभाव में सांप निकलने की घटना सामने आई है.









0 Comments