ओपीडी तथा सामान्य एवं प्रसव विभाग में आने वाले लोगों के संदर्भ में पंजी का संधारण करेंगे. अस्पताल में आने-जाने वाले सभी लोगों के नाम रजिस्टर में दर्ज होंगे. यह भी लिखा होगा कि किसी व्यक्ति ने कब अस्पताल में प्रवेश किया और कब अस्पताल से निकला?
- कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने उठाया कदम.
- अस्पताल प्रबंधन लेगा व्यवस्थाओं का फीडबैक.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कोरोना संक्रमण काल में एक तरफ जहां देशभर में लॉक डाउन लगाया गया है. वहीं, अस्पताल में आने-जाने वालों पर भी अब विशेष नजर रखी जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार अब अनाधिकृत रूप से अस्पताल में प्रवेश वर्जित होगा. जो भी व्यक्ति अनाधिकृत रूप से अस्पताल परिसर में घूमते पाए जाएंगे उनके विरुद्ध कार्यवाही भी सुनिश्चित कराई जाएगी.
माना जा रहा है कि, संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जो एहतियात स्वास्थ्य विभाग द्वारा बढ़ते जा रहे हैं उन्हीं के अंतर्गत अब अस्पताल में आने जाने वाले हर व्यक्ति पर नजर रखी जाएगी. जिसके लिए अस्पताल में कार्यरत गृह रक्षकों को यह निर्देशित किया गया है कि, ओपीडी तथा सामान्य एवं प्रसव विभाग में आने वाले लोगों के संदर्भ में पंजी का संधारण करेंगे. अस्पताल में आने-जाने वाले सभी लोगों के नाम रजिस्टर में दर्ज होंगे. यह भी लिखा होगा कि किसी व्यक्ति ने कब अस्पताल में प्रवेश किया और कब अस्पताल से निकला? बताया जा रहा है कि, इस प्रक्रिया के अपनाया जाने से अस्पताल से बिना चिकित्सक के परामर्श के भागने की संस्कृति पर भी विराम लगेगा.
ऐसे में अस्पताल में पदस्थापित सभी सुरक्षाकर्मियों को यह भी निर्देशित किया गया है कि, अस्पताल से बाहर जाते समय डिस्चार्ज नंबर अथवा एंबुलेंस बुकिंग नंबर दर्ज करना भी आवश्यक होगा. सभी को यह निर्देशित किया गया है कि, वह अपने कार्यस्थल पर अपनी ड्यूटी के अनुसार उपस्थित रहेंगे और यदि कोई भी व्यक्ति अनाधिकृत रूप से अस्पताल में घूमता पाया गया तो इसकी सारी जवाबदेही सुरक्षाकर्मियों की होगी.
कहते हैं अधिकारी:
देखा जाता है कि बहुत सारे मरीज बिना बताए अस्पताल से चले जाते हैं और फिर अस्पताल की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाते हैं. ऐसे में अस्पताल से जाने वाले लोगों से जाने का कारण तथा डिस्चार्ज के कागजातों की जाँच होगी तथा उनका फ़ीडबैक भी मिलेगा. इसके अतिरिक्त बेमतलब अस्पताल परिसर में प्रवेश करने वाले लोगों का भी लगाम लगेगी.
दुष्यंत कुमार
प्रबंधक, सदर अस्पताल









0 Comments