लॉक डाउन तोड़ने वाले तीन दुकानदार गिरफ्तार, दोपहिया वाहनों से हजारों रुपये जुर्माना ..

तीनों के विरुद्ध अंचलाधिकारी के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई जिसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया. बाद में उन्हें थाने से जमानत देते हुए चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. 

- नगर थाना क्षेत्र से हुई तीनों दुकानदारों की गिरफ्तारी, चेतावनी देकर जमानत पर हुए रिहा
- 30 से ज्यादा दो पहिया वाहन चालकों से वसूला गया 21 हज़ार 500 रुपये जुर्माना

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र में लॉक डाउन का उल्लंघन करने के आरोप में पुलिस ने तीन दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है. उनके विरुद्ध नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. बाद में चेतावनी देते हुए जमानत पर छोड़ दिया गया. 

इस बाबत जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि, सारीमपुर के रहने वाले तथा रामरेखा घाट पर चूड़ी की दुकान चलाने वाले अवध बिहारी मिश्रा को दुकान खोलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था वहीं, छोटकी सारीमपुर के रहने वाले एक पारचून दुकानदार विद्यासागर सिंह ने समय अवधि बीत जाने के बावजूद भी दुकान खुला रखा था. इसके साथ ही नया बाजार के रहने वाले दर्जी शमशाद आलम ने अपने दुकान खोली हुई थी. 

इन तीनों के विरुद्ध अंचलाधिकारी के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई जिसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया. बाद में उन्हें थाने से जमानत देते हुए चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. इसके अतिरिक्त पुलिस द्वारा वाहन जांच कर 21 हज़ार 500 रुपये का जुर्माना नगर थाना क्षेत्र से वसूला गया. इस दौरान करीब 30 से ज्यादा दोपहिया वाहनों को पकड़ा गया.














Post a Comment

0 Comments