ऐसे में संस्थान की तरफ से उन लोगों के स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए उन्हें मास्क प्रदान किए जा रहे हैं. खास बात यह है कि, मास्क को डबल लेयर कपड़े से बनाया गया है तथा यह वॉशेबल है जिसे बार-बार इस्तेमाल किया जा सकता है.
- पुलिसकर्मियों तथा सफाईकर्मियों के बीच बांटे गए मास्क
- अल्पावास गृह की संवासिनों तथा कर्मियों ने बनाया है डिज़ायनर मास्क
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: महिला विकास निगम के द्वारा संचालित महिला अल्पावास गृह में कार्यरत कर्मियों एवं संवासियों के द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बनाए जा रहे डिजाइनर मास्क को संकट काल में अपने ड्यूटी निभा रहे पुलिसकर्मियों तथा सफाई कर्मियों के बीच वितरित किया गया.
अल्पावास गृह की तरफ से संचालक विनोद कुमार सिंह की उपस्थिति में एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा को मास्क की खेप सौंपी गई. मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश कुमार, मॉडल थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, यातायात प्रभारी अंगद सिंह उपस्थित रहे. इसके अतिरिक्त नगर परिषद कार्यालय में कार्यपालक पदाधिकारी सुजीत कुमार को सफाई कर्मियों हेतु मास्क प्रदान किया गया.
मौके पर मोनालिसा प्रशिक्षण एवं कल्याण संस्थान के सचिव विनोद कुमार सिंह ने बताया कि, कोरोना संकट काल में अपनी जान हथेली पर लेकर कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों तथा सफाई कर्मियों को संक्रमण का खतरा ज्यादा रहता है. ऐसे में संस्थान की तरफ से उन लोगों के स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए उन्हें मास्क प्रदान किए जा रहे हैं. खास बात यह है कि, मास्क को डबल लेयर कपड़े से बनाया गया है तथा यह वॉशेबल है जिसे बार-बार इस्तेमाल किया जा सकता है.
वितरण कार्यक्रम के दौरान संस्थान की प्रशिक्षण सह पुनर्वास पदाधिकारी कुमारी साधना, परामर्शी प्रियंका कुमारी वर्मा, लिपिक सह कार्यालय सहायक आकृति कुमारी एवं महिला सुरक्षाकर्मी भी मौजूद रही.










0 Comments