ऐसे में यदि कोई व्यक्ति कंटेनमेंट ज़ोन में भ्रमण करते हुए पाया जाता है तो उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे जेल भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि, जिले के अन्य भागों में भी लॉक डाउन का सख्ती से अनुपालन कराया जाए तथा बिना किसी वैद्य पास के आवागमन के अनुमति नहीं दी जाए.
![]() |
| पुलिसकर्मियों को निर्देश देते महानिदेशक |
- पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रेड जोन का निरीक्षण करने के लिए निकले हैं डीजीपी
- पुलिसकर्मियों के उत्साहवर्धन के साथ लॉक डाउन का अनुपालन कराया जाने के दिए निर्देश
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सूबे के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय रेड जोन बन चुके अपने गृह जिले का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कंटेनमेंट जोन का भी निरीक्षण किया तथा स्थानीय निवासियों को निर्देशित करने के साथ-साथ पुलिसकर्मियों की हौसला अफजाई की. तत्पश्चात, वह बक्सर के पुलिस लाइन पहुंचे जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. मौके पर उन्होंने पुलिसकर्मियों का हालचाल जाना तथा उनसे लॉक डाउन का अक्षरस: अनुपालन कराए जाने का अनुरोध किया. उन्होंने कर्तव्यपालन में लगे पुलिसकर्मियों की सराहना भी की. बताया जा रहा है कि, रात्रि विश्राम के बाद डीजीपी सुबह पड़ोसी जिले कैमूर भी जाएंगे जहां वह पुलिसकर्मियों का हाल-चाल लेने के साथ-साथ उनका उत्साहवर्धन करेंगे.
इसके पूर्व डीजीपी के आगमन को लेकर शाम तकरीबन 4:00 बजे एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा बक्सर तथा डुमराव एसडीपीओ समेत पुलिस अधिकारी उनकी अगवानी करने के लिए ब्रह्मपुर के पास जिले की सीमा पर पहुंच गए थे, जहां से सभी डीजीपी के साथ वापस लौट आए. इसके बाद कंटेनमेंट ज़ोन का निरीक्षण करने के पश्चात सभी डीजीपी के साथ पुलिस लाइन पहुंच गए. अपने निरीक्षण के दौरान डीजीपी विधि-व्यवस्था से काफी संतुष्ट नज़र आए.
कंटेनमेंट जोन में नहीं है कोई छूट रेड जोन में केवल आवश्यक सेवाओं की अनुमति: डीजीपी
कंटेनमेंट ज़ोन का निरीक्षण करने के दौरान डीजीपी ने जहां पुलिसकर्मियों को लॉक डाउन का अक्षरस: अनुपालन कराने की नसीहत दी वहीं उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया की लॉक डाउन के दौरान कंटेनमेंट ज़ोन में किसी भी प्रकार की गतिविधि नहीं होगी. इसके अतिरिक्त रेड जोन में भी केवल आवश्यक सेवाओं की अनुमति होगी. ऐसे में यदि कोई व्यक्ति कंटेनमेंट ज़ोन में भ्रमण करते हुए पाया जाता है तो उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे जेल भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि, जिले के अन्य भागों में भी लॉक डाउन का सख्ती से अनुपालन कराया जाए तथा बिना किसी वैद्य पास के आवागमन के अनुमति नहीं दी जाए.
चुस्त-दुरुस्त रही ट्रैफिक व्यवस्था:
डीजीपी के आगमन को लेकर विभागीय पुलिसकर्मी अलर्ट मोड में थे. विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस चुस्त-दुरुस्त तरीके से लॉक डाउन का अनुपालन कराते नजर आई. ज्योति प्रकाश चौक पर यातायात प्रभारी अंगद सिंह पुलिसकर्मियों के साथ खड़े थे. जैसे ही डीजीपी का काफिला वहां से गुजरा उन्होंने डीजीपी को जोरदार सलामी दी तथा कर्तव्य निर्वहन में लग गए.









0 Comments