इस बाबत मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय थाना क्षेत्र के बड़कागांव के गुड़ियाडीह गांव के निवासी सब्जी विक्रेता ददन भर, पिता- स्व. अमीरचंद, हर रोज की भांति सब्जी का ठेला लेकर निकले थे. वह भखवा लख पुल पर सब्जी बेचने का काम करते थे.
- सिकरौल थाना क्षेत्र के भखवा लख का है मामला
- मौके पर पहुंच जाँच में जुटी है पुलिस.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक सब्जी विक्रेता की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना सिकरौल थाना क्षेत्र के भखवा लख नहर के समीप दिन में लगभग 3:45 पर कारित की गई. बताया जा रहा है कि, बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया और फिर भाग निकलने में सफल हो गए.
इस बाबत मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय थाना क्षेत्र के बड़कागांव के गुड़ियाडीह गांव के निवासी सब्जी विक्रेता ददन भर, पिता- स्व. अमीरचंद, हर रोज की भांति सब्जी का ठेला लेकर निकले थे. वह भखवा लख पुल पर सब्जी बेचने का काम करते थे. वह जैसे ही पुल के समीप पहुंचे अपराधियों ने उन पर गोली बरसा दी. जिससे कि, उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, परिजनों के द्वारा आक्रोश व्यक्त किया जा रहा है.









0 Comments