बताया कि, संस्था के द्वारा बक्सर तथा डुमरांव अनुमंडल में कई जरूरतमंद परिवारों को गोद लिया गया है जिन्हें लॉक डाउन की विषम परिस्थिति में मदद पहुंचाई जा रही है.
-वार्ड संख्या 10 में जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री का हुआ वितरण
- वार्ड पार्षद प्रतिनिधि के अनुरोध पर पहुंचे थे संस्था के लोग
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: समाज सेवा के क्षेत्र में सदैव तत्पर साबित खिदमत फाउंडेशन एंड हॉस्पिटल्स के द्वारा एक बार फिर जरूरतमंदों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया गया. इस बार बार वार्ड संख्या 10 के जरूरतमंद लोगों के बीच राशन के रूप में राहत सामग्री का वितरण किया गया.
इस बाबत जानकारी देते हुए संस्था के निदेशक डॉ. दिलशाद आलम ने बताया कि वार्ड संख्या 10 के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि जय तिवारी के द्वारा उन्हें यह सूचना दी गई थी कि, कुछ ऐसे जरूरतमंद परिवार हैं. जिनके समक्ष लॉक डाउन के समय में भुखमरी जैसे हालात पैदा हो गए हैं. ऐसे लोगों को मदद की नितांत आवश्यकता है. जानकारी मिलते ही संस्था के द्वारा वार्ड में पहुंचकर जरूरतमंद लोगों को उनके दरवाजे पर ही मदद पहुंचाई गई. इस दौरान सोशल तथा फिजिकल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया.
सचिव साबित रोहतासवी ने बताया कि, संस्था के द्वारा बक्सर तथा डुमरांव अनुमंडल में कई जरूरतमंद परिवारों को गोद लिया गया है जिन्हें लॉक डाउन की विषम परिस्थिति में मदद पहुंचाई जा रही है. उन्होंने बताया कि, आज के कार्यक्रम के दौरान संस्था के सदस्य मुर्शीद रजा, महताब आलम, शाकिर रज़ा, आशीष कुमार समेत कई लोग मौजूद रहे.










0 Comments