ऑटोमोबाइल स्पेयर पार्ट्स की दुकान प्रत्येक 1 दिन के अंतराल पर खोली जा सकती हैं. गैरेज एवं वर्कशॉप प्रतिदिन खोला जा सकता है. हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट की दुकान जिला स्तर पर केवल एक खोली जा सकती है. इसके साथ ही प्रदूषण जांच केंद्र आदि भी खुल सकते हैं.
- वस्त्र तथा किताब दुकानों के संदर्भ में नहीं मिले हैं निर्देश
- अलग-अलग दिन खोली जा सकती है अलग-अलग दुकानें
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: एक तरफ जहां जिले में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले घटते जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ अब कई दुकानें भी खोले जाने की उम्मीद जग गई है. मुख्य सचिव आमिर सुबहानी के द्वारा राज्य में दुकानें खोलने के संदर्भ में कुछ निर्देश जारी किए गए हैं जिसमें उन्होंने बताया है कि, जिलों की स्थिति के आलोक में जिला अधिकारी के निर्णय से कुछ दुकान है खोली जा सकेंगी.
उन्होंने अपने आदेश में बताया है कि सरकार के संबंधित विभागों से प्राप्त सुझावों के आधार पर सभी जिलों के जिला पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में इलेक्ट्रॉनिक गुड्स, पंखा,कूलर, एयर कंडीशनर की बिक्री एवं मरम्मत, इलेक्ट्रॉनिक गुड्स यथा मोबाइल, कंप्यूटर, लैपटॉप, यूपीएस एवं बैटरी की बिक्री एवं मरम्मत, ऑटोमोबाइल, टायर एवं ट्यूब, मोटर वाहन, मोटरसाइकिल/ स्कूटर मरम्मत सहित निर्माण सामग्री के भंडारण एवं बिक्री से संबंधित प्रतिष्ठान यथा-सीमेंट,बालू लोहा, स्टोन, गिट्टी, ईंट, प्लास्टिक पाइप, हार्डवेयर, सैनिटरी फिटिंग, पेंट, शटरिंग सामग्री, स्टील आदि की दुकानें खोलने की अनुमति प्रदान कर सकेंगे. ऑटोमोबाइल स्पेयर पार्ट्स की दुकान प्रत्येक 1 दिन के अंतराल पर खोली जा सकती हैं. गैरेज एवं वर्कशॉप प्रतिदिन खोला जा सकता है. हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट की दुकान जिला स्तर पर केवल एक खोली जा सकती है. इसके साथ ही प्रदूषण जांच केंद्र आदि भी खुल सकते हैं. हालांकि, पत्र में वस्त्र तथा किताबों की दुकान के संदर्भ में कोई निर्देश नहीं मिला है.
अलग-अलग दिनों में खुलेंगी अलग-अलग दुकाने:
सभी प्रकार की दुकानों को खोलने के संबंध में भीड़ को कम करने के दृष्टिकोण से सभी जिला पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया गया है कि, अलग-अलग समय अथवा सप्ताह के अलग-अलग दिनों में दुकानें खोलने के निर्णय ले सकते हैं. यथा यदि भवन निर्माण सामग्री बिक्री की दुकानें सोमवार को खुलेंगे तो इलेक्ट्रिक गुड्स की दुकानें मंगलवार और बाइक रिपेयरिंग की दुकान बुधवार को खोली जा सकती है. उन्होंने यह निर्देशित किया है कि, सभी जिला पदाधिकारी अपने क्षेत्र अंतर्गत बनी स्थिति के मद्देनजर समुचित आदेश निर्गत करेंगे.









0 Comments