बताया कि, जो लोग अप्रैल माह में की गई बुकिंग के आलोक में 10 मई तक भी रसोई गैस की डिलीवरी प्राप्त कर लेते हैं, उन्हें 15 मई तक उनके खाते मे अग्रिम राशि प्राप्त हो जाएगी लेकिन, जो लोग ऐसा नहीं कर पाएंगे उन्हें मई माह की राशि का भी भुगतान प्राप्त नहीं होगा.
- पिछले सिलेंडर की डिलीवरी लिए बगैर नहीं मिलेगा नए सिलेंडर का भुगतान
- अप्रैल माह की बुकिंग पर 10 मई तक प्राप्त कर सकेंगे डिलीवरी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: उज्जवला रसोई गैस ग्राहकों को केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही मुफ्त रसोई गैस योजना के अंतर्गत सभी कार्ड धारियों को रसोई गैस की खरीद हेतु तीन माह तक अग्रिम राशि दिए जाने का प्रावधान है. जिसके अंतर्गत पहली किस्त सभी को अप्रैल माह की अग्रिम राशि उनके खाते में मिल चुकी है लेकिन, वैसे उज्जवला रसोई गैस ग्राहक जिन्होंने अप्रैल माह या उससे पहले बुकिंग करने के बाद भी गैस नहीं ले पाए हैं उन्हें 10 मई तक निश्चित रूप से गैस सिलेंडर का उठाव कर लेना होगा अन्यथा उन्हें मई महीने की अग्रिम राशि नहीं मिल पाएगी.
ओएमसी के जिला नोडल पदाधिकारी एवं इंडियन आयल पटना के सेल्स ऑफिसर अंकित रंजन ने प्रधानमंत्री उज्जवला रसोई गैस के उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा है कि, वे सभी गैस सिलेंडर ससमय लेकर सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उठाएं.
वहीं, योगेंद्र नाथ इंडेन गैस एजेंसी के प्रोपराइटर मृत्युंजय ने बताया कि, जो लोग अप्रैल माह में की गई बुकिंग के आलोक में 10 मई तक भी रसोई गैस की डिलीवरी प्राप्त कर लेते हैं, उन्हें 15 मई तक उनके खाते मे अग्रिम राशि प्राप्त हो जाएगी लेकिन, जो लोग ऐसा नहीं कर पाएंगे उन्हें मई माह की राशि का भी भुगतान प्राप्त नहीं होगा.









0 Comments